Watch: रोते हुये बच्चे को थपकी देकर सुलाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ओएमजी वो सो गया! पहले वह रो रहा था.एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा कि यह इस फ्लाइट अटेंडेंट की तरह है, मुझे यकीन है कि इसके माता-पिता ने कुछ राहत राहत महसूस की होगी.
![Watch: रोते हुये बच्चे को थपकी देकर सुलाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट users were seen commenting in the video of the flight attendant putting child to sleep trending videos Watch: रोते हुये बच्चे को थपकी देकर सुलाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/ff47c6dfc340cb6efc2c2a137f37cec4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रिटिश एयरलाइन (British Airline) के चालक दल की एक फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) का एक वीडिया इंटरनेट पर काफी वायरल है रहा है. इस वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट ने एक रोते हुये बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसे थपकी देकर प्यार से सुला दिया.
यह वाक्या हाल ही में ब्राजील (Brazil) जाने वाली एक फ्लाइट में हुआ. दरअसल ब्रिटिश एयरलाइन की एक फ्लाइट ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया से उड़कर क्यूबा को जा रही थी. गुडन्यूज मूवमेंट नाम के इंस्टाग्राम चैनल के जरिये शेयर किये गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस फ्लाइट में एक बच्चा लगातार रोता जा रहा है और चुप होने का नाम नहीं ले रहा है.
View this post on Instagram
रोते हुये बच्चे को गोद में उठाया
ऐसे में एयरलाइन की फ्लाइट अटेंडेंट आई और उसने बच्चे को खेलने के लिए कुछ स्टिकर दिये लेकिन बच्चे का रोना चुप नहीं हुआ. बाद में वह उस बच्चे को व्यस्त रखने के लिए कुछ छोटे कप लेकर आई लेकिन फिर भी उसने रोना बंद नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया और उसको हल्की थपकियां दीं जिससे बच्चा कुछ देर में सो गया. इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यूजर्स ने फ्लाइट अटेंडेंट की तारीफ की
यूजर्स ने फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा दिखाई गई करुणा की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ओएमजी वो सो गया! पहले वह रो रहा था.एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा कि यह इस फ्लाइट अटेंडेंट की तरह है, मुझे यकीन है कि इसके माता-पिता ने कुछ राहत राहत महसूस की होगी. एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा कि हम सभी के व्यवहार में ऐसी गड़बड़ियों की जरूरत है ताकि हमें याद रहे कि हम महसूस कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)