Snake Viral Video: दुनियाभर में पाए जाने ज्यादातर सांपों के जहरीले होने के कारण हर कोई उनसे दूर ही रहना चाहता है. इंसानों के साथ ही जानवर भी सांप का सामना नहीं कर पाते हैं. वहीं हाल ही के समय में सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. जिन्हें देख हर किसी को काफी हैरानी होती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटा बच्चा सांप के साथ खिलौने की तरह खेलते दिख रहा है.
आमतौर पर छोटी उम्र में बच्चे खिलौनों के साथ खेलते नजर आते हैं. ऐसे में इन दिनों एक छोटा सा बच्चा हैरतअंगेज अंदाज में बड़े और खतरनाक सांप के साथ खेलते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखे फटी की फटी रह गई हैं. वीडियो में बच्चा अपने हाथ में सांप को लिए घर में घुसकर तहलका मचाते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के हंसते-हंसते बुरे हाल हो रहे हैं.
सांप से खेल रहा बच्चा
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अविरल शुक्ला नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा टीशर्ट और हाफ पैंट पहने हाथों में सांप को लिए मंदिर में घुस जाता है. इस दौरान बच्चा उस सांप से थोड़ा सा भी नहीं डरता है. वहीं जब बच्चा सांप को लेकर मंदिर में घुसता है तो उसके हाथ में सांप को देख वहां मौजूद लोग भाग खड़े होते हैं.
यूजर्स ने बताया भगवान का रूप
लोगों को डरता देख एक शख्स उस बच्चे को मंदिर से बाहर जाने को कहता है और फिर वह बच्चा बाहर आते हुए सांप को भी साथ लेकर निकल जाता है. फिलहाल इस तरह से बच्चे को सांप के साथ खेलता देख यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स वीडियो को देख अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ये बच्चे के रूप में भगवान है', एक अन्य यूजर ने लिखा 'पक्का पिछले जन्म में महादेव का भक्त था.'
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने शुभमन गिल को ऐसी जगह मार दिया थप्पड़,