Video: शख्स के कान में जा घुसी मकड़ी, पानी डालकर निकाली गई बाहर
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़के के कान में घुसी मकड़ी को निकालने के लिए पानी की बूंद गिराई जा रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कई रोमांच से भरे वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिनमें कभी-कभी कुछ हैरतअंगेज चीजें होती नजर आ जाती है. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आई है. जिसमें एक शख्स के कान से मकड़ी को निकलते देख यूजर्स दंग रह गए हैं. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आमतौर पर लोगों को घर में साफ-सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया जाता है. कई बार देखा गया है कि सही नहीं सोने के कारण घरों के कोने में रहने वाले कीड़े-मकौड़े हमारे लिए काफी मुसीबत बन जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स की गलती के कारण उसके कान में मकड़ी घुस जाने के उसे बाहर निकालते देखा जा रहा है.
Look at what comes out of this guys ear 😳 pic.twitter.com/PKtRv5Fxyx
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) March 2, 2023
पानी डालकर कान से निकाली गई मकड़ी
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे @OTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स के कान को देखा जा सकता है. जिस दौरान दूसरा शख्स उसके कान में पानी की तीन बूंद गिराता है. जिसके तुरंत बाद ही एक मकड़ी उस शख्स के कान से बाहर निकल कर आ जाती है. मकड़ी को कान से बाहर आते देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिलहाल मकड़ी को अपने कान के अंदर होने की कल्पना कर हर कोई सिहर उठा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने के साथ ही वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर 2 मिलियन तकरीबन 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं 41 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे काफी खतरनाक बताया है. तो वहीं ज्यादातर का कहना है कि अब उन्हें भविष्य में इस तरह की परेशानी से जूझने का आसान तरीका पता चल गया है.
यह भी पढ़ेंः Video: हॉरर फिल्म देखने के बाद वैसे ही डांस करने लगी बच्ची,