कहां से आते हैं ऐसे जुगाड़ू लोग..? यूपी बस ड्राइवर ने बोतल से बना दिया वाइपर, Video वायरल
Viral Jugad Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे यूपी के एक बस चालक ने पानी की बोतल से बनाया है वाइपर. वीडियो देखकर लोग बोले ये ट्रिक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.
![कहां से आते हैं ऐसे जुगाड़ू लोग..? यूपी बस ड्राइवर ने बोतल से बना दिया वाइपर, Video वायरल Uttar Pradesh Bus driver fit water bottle Jugad instead of wiper in Meerut Jugad viral video on social media कहां से आते हैं ऐसे जुगाड़ू लोग..? यूपी बस ड्राइवर ने बोतल से बना दिया वाइपर, Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/37efc6d53b0fab6a67178e4195bcdd981665573338522452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Jugaad Video: भारत में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर हजारों जुगाड़ वाले वीडियो मिल जायेंगे, जिनको देखकर जुगाड़ लगाने वालों को कभी-कभी सौ तोपों की सलामी भी देनी की इच्छा होती है. ऐसा ही एक वीडियो यूपी की एक सरकारी बस (UP Bus Video) का वायरल हुआ है, जिसमें वाइपर खराब होने पर एक पानी की बोतल को फिट कर दिया गया है.
ट्विटर पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की एक बस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. वीडियो दिखाता है कि कैसे एक ड्राइवर ने अपनी चलाई जा रही बस पर एक हैक आजमाया है. इस वीडियो को विपिन राठौर नाम की आईडी से ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में 'जुगाड़' से चल रहा वाइपर."
वीडियो देखिए:
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में जुगाड़ से चलता वाइपर 👇@UPSRTCHQ @UPSRTC_Meerut pic.twitter.com/IOofdiNbRE
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) October 9, 2022
लोगों के आए मिले जुले कमेंट्स
वायरल वीडियो में एक यूपीएसआरटीसी बस ड्राइवर को एक खराब विंडशील्ड वाइपर को इधर-उधर चलाने के लिए डोरी खींचते हुए देखा जा सकता है. अस्थायी वाइपर में पानी की बोतल भी बंधी होती है. चार दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के मजेदार और कुछ गंभीर कमेंट्स भी आए हैं. कुछ को वीडियो में दिखाया गया 'जुगाड़' मनोरंजक लगा तो कुछ ने वाहन की फिटनेस पर सवाल उठाया और यूपी की खस्ताहाल बसों की वजह से होने वाली परेशानियों को उजागर किया.
क्या हुआ आगे..
बस का वीडियो वायरल होने के बाद यूपीएसआरटीसी मेरठ (UPSRTC, Meerut) का ध्यान भी इस वीडियो पर गया और वहां से जवाब दिया, गया है कि, "सर, वाइपर 08.10.2022 को ही ठीक हो गया था." उन्होंने इसी बस का एक नया वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें बस के वाइपर (Bus Video) को बदला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
Viral Video: पुलिस चालान न कर दे इसलिए हेलमेट पहने ठेला लेकर निकला सब्जीवाला, लोग बोले-इतनी जागरुकता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)