Trending Jugaad Video: भारत में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर हजारों जुगाड़ वाले वीडियो मिल जायेंगे, जिनको देखकर जुगाड़ लगाने वालों को कभी-कभी सौ तोपों की सलामी भी देनी की इच्छा होती है. ऐसा ही एक वीडियो यूपी की एक सरकारी बस (UP Bus Video) का वायरल हुआ है, जिसमें वाइपर खराब होने पर एक पानी की बोतल को फिट कर दिया गया है.
ट्विटर पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की एक बस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. वीडियो दिखाता है कि कैसे एक ड्राइवर ने अपनी चलाई जा रही बस पर एक हैक आजमाया है. इस वीडियो को विपिन राठौर नाम की आईडी से ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में 'जुगाड़' से चल रहा वाइपर."
वीडियो देखिए:
लोगों के आए मिले जुले कमेंट्स
वायरल वीडियो में एक यूपीएसआरटीसी बस ड्राइवर को एक खराब विंडशील्ड वाइपर को इधर-उधर चलाने के लिए डोरी खींचते हुए देखा जा सकता है. अस्थायी वाइपर में पानी की बोतल भी बंधी होती है. चार दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के मजेदार और कुछ गंभीर कमेंट्स भी आए हैं. कुछ को वीडियो में दिखाया गया 'जुगाड़' मनोरंजक लगा तो कुछ ने वाहन की फिटनेस पर सवाल उठाया और यूपी की खस्ताहाल बसों की वजह से होने वाली परेशानियों को उजागर किया.
क्या हुआ आगे..
बस का वीडियो वायरल होने के बाद यूपीएसआरटीसी मेरठ (UPSRTC, Meerut) का ध्यान भी इस वीडियो पर गया और वहां से जवाब दिया, गया है कि, "सर, वाइपर 08.10.2022 को ही ठीक हो गया था." उन्होंने इसी बस का एक नया वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें बस के वाइपर (Bus Video) को बदला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
Viral Video: पुलिस चालान न कर दे इसलिए हेलमेट पहने ठेला लेकर निकला सब्जीवाला, लोग बोले-इतनी जागरुकता