Trending News in Hindi: आपने टीवी पर या फिर सोशल मीडिया पर खाना खाने वाला काफी कॉम्टिशन देखे होंगे, इसके अलावा ऐसे भी कई रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा जो अपने स्पेशल फूड्स आइटम को रिकॉर्ड समय में खत्म करने पर लाखों का इनाम देते दिखाई देते हैं. वैसे तो ऐसा रिकॉर्ड को तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान अपने खाना खाने की कैपिसिटी के कारण इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.


दरअसल यूपी पुलिस की गोंडा इकाई ने कॉन्सटेबल ऋषिकेश राय इन दिनों पूड़ी खाने की प्रतियोगिता को जीत काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें गोंडा जिले के एसपी साहब से पुरस्कार भी मिला है. वहीं जिस किसी को भी कॉन्सटेबल ऋषिकेश राय के इस हुनर का पता चल रहा है, उसे इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो जा रहा है.






अमुमन आप ज्यादातर कितनी पूड़ी खा पाएंगे, अगर इसके लिए आपको अच्छा खासा इनाम भी मिले तो भी आप ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 पूड़ी ही खा पाएंगे. वहीं यूपी पुलिस की गोंडा इकाई के कॉन्सटेबल ऋषिकेश राय ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई 'पूड़ी खाऊ' प्रतियोगिता में 60 पुड़ियां खाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. कॉन्सटेबल ऋषिकेश राय ने इस प्रतियोगिता में 51 पूड़ी खाने के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch : ट्रेन में सीट पर बैठे-बैठ सो रहा था शख्स, अचानक लगा झटका और फिर ऐसा हुआ कि डर गए सब
इस बात की जानकारी गोंडा पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करने के साथ दी है. तस्वीरें पोस्ट करने के साथ इसके कैप्शन में बताया गया कि गोंडा पुलिस लाइन में आयोजित 'बड़ा खाना' प्रतियोगिता में SP गोंडा IPS संतोष मिश्रा ने खाना प्रतियोगिता में (पुराने रिकॉर्ड 51 पूड़ी को ध्वस्त कर) 60 पूड़ी खाकर पुनः प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय और 48 पूड़ी के साथ दूसरा स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch : अचानक शेर के सामने आ गया कुत्ता, लेकिन इस बार जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा