ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, वीडियो बनाकर सीनियर्स से ही मांगे पांच-पांच सौ रुपये
यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने सीनियर्स से 500-500 रुपये देने की गुहार लगाई, जिससे उसका कर्ज खत्म हो सके. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 96 लाख रुपये गंवाने वाला हिमांशु मिश्रा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है. इस बीच ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कर्ज में डूबे यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हुआ यूं कि कॉन्स्टेबल ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने ही सीनियर्स से 500-500 रुपये देने की गुहार लगाई, जिससे उसका कर्ज खत्म हो सके. इस कॉन्स्टेबल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डायल 112 कार्यालय में सूर्य प्रकाश नाम का कॉन्स्टेबल तैनात है. उसने 24 सितंबर को एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां ने मरा हुआ माना तो पिता ने फेरा मुंह, 22 साल के इस लड़के पर इतना कर्ज, जितना लोग ताउम्र नहीं कमा पाते
कॉन्स्टेबल ने वीडियो में कही यह बात
उसने वीडियो में कहा, 'मैं कॉन्स्टेबल सूर्य प्रकाश सर! मैं 112 कार्यालय उन्नाव में कार्यरत हूं सर. मैं कुछ दिनों से बहुत परेशान रह रहा हूं सर. बैंक से लोन लेकर और इधर-उधर लोगों से उधार लेकर मैं ऑनलाइन गेमिंग में बहुत सारा पैसा हार गया. यह रकम 10 से 15 लाख रुपये है. इससे मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. मैंने आत्महत्या का भी प्रयास किया है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप हर कर्मचारी से 500-500 रुपये का सहयोग दिला देंगे तो मैं गलत कदम नहीं उठाऊंगा. इससे मैं अपना कर्जा भर सकूंगा और सामान्य जिंदगी जी सकूंगा. नहीं तो मैं आत्महत्या करने के लिए बेबस हो जाऊंगा.'
ऑनलाइन गेमिंग में 15 लाख हारा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, सीनियर्स से मांग लिए पांच-पांच सौ रुपये#onlinegaming #viralVideo #UPPolice #unnaopolice #Unnao pic.twitter.com/CCWcLSx7uw
— Sambhava (@isambhava) September 26, 2024
यह भी पढ़ें: 'हनुमान जी' ने बचा लिया! छह साल की बच्ची संग होने वाला था गलत काम, बंदरों का गुस्सा देखकर भागा आरोपी
यूपी पुलिस ने लिया यह एक्शन
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया. डायल 112 के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा है कि कॉन्स्टेबल सूर्य प्रकाश की काउंसलिंग की ज रही है. उसे सबकुछ ठीक होने का भरोसा दिया गया है. वह दो दिन की छुट्टी लेकर गया था, लेकिन 4-5 दिन तक ड्यूटी पर नहीं लौटा था. इस मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'पुलिस' से ऊबा बिहार के फर्जी IPS मिथिलेश का मन, अब डॉक्टर बनने की चाहत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर चर्चा में है हिमांशु मिश्रा
बता दें कि कॉन्स्टेबल सूर्य प्रकाश से पहले हिमांशु मिश्रा का मामला भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हिमांशु का दावा है कि वह ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में करीब 96 लाख रुपये गंवा चुका है. इसकी वजह से उसके मां-बाप ने उसका त्याग कर दिया है और हर रिश्ता तोड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान