Uttarakhand Forest Fire: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के जंगल लगातार आग से धधक रहे हैं, आलम ये है कि चारों तरफ आग की वजह से धुआं-धुआं है. खासतौर पर पहाड़ों में ये आग थमने का नाम नहीं ले रही है, रात में ये नजारा और भी ज्यादा खौफनाक नजर आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी आग को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कदम नहीं उठाए गए. सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के जंगलों की आग के तमाम वायरल हो रहे वीडियोज के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक आग लगाने का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को उत्तराखंड का बताकर शेयर किया जा रहा है. 


आग लगाने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वाले कुछ लोग हैं. हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि अब तक ये साफ नहीं है कि ये वीडियो उत्तराखंड के जंगलों में हाल ही में लगने वाली आग का है या नहीं. 


आग लगाते हुए बनाया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक वीडियो बना रहा है और दूसरा युवक बोल रहा है कि हमारा काम यही है कि आग लगाना और आग से खेलना... हम लोग आग से खेलते हैं. हमें पहाड़ को जलाकर एकदम भस्म करना है, आग लगाना है जितना भी पत्ता नीचे गिरा है. आग से खेलने वालों से कभी टक्कर नहीं लिया जाता है. वीडियो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि जंगल में भयंकर आग लगी हुई है. वीडियो में ये युवक खुद को बिहार का भी बता रहे हैं. 






इससे पहले उत्तराखंड के जंगलों में आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं और ये खूब वायरल भी हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुछ वीडियो में ग्रामीणों को खुद खतरा मोल लेते हुए आग बुझाते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड के जंगल ऐसे जल रहे हों, हर साल आग के ऐसे ही तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. 


ये भी पढ़ें - पार्क में खुलेआम कपल कर रहा था ये गंदी हरकत, लोगों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल