Trending: दुनिया में ऐसे कुछ ही भाग्यशाली लोग होते हैं, जिन्हें उनका खोया हुआ फोन वापस मिल जाता है. खासकर अगर वो फोन एक महंगा ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone) हो. उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने एक महिला का 65 हजार रुपये का आईफोन खोजकर दिया है, जो ऋषिकेश में जानकी पुल के पास खो गया था.


उत्तराखंड पुलिस ने बरामद फोन के साथ अज्ञात महिला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ऋषिकेश में जानकी पुल के पास भीड़भाड़ वाली जगह पर महिला ने 65 हजार रुपये का अपना आईफोन खो दिया था. इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों के अथक प्रयासों की बदौलत फोन मिल गया और आखिरकार महिला को वापस कर दिया गया.


पोस्ट देखें:


 







उत्तराखंड पुलिस ने लूटी वाहवाही


उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की ट्विटर यूजर्स ने खूब सराहना की है. इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारी उत्तराखंड पुलिस को सलाम'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गुड जॉब उत्तराखंड मित्र पुलिस' उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) अक्सर अपने अच्छे काम की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. उदाहरण के तौर पर जुलाई 2018 में, उत्तराखंड पुलिस के सब-इंस्पेक्टर लोकेंद्र बहुगुणा ने यमुनोत्री  (Yamunotri) के एक स्वास्थ्य केंद्र में दो किलोमीटर तक चढ़ाई करके एक व्यक्ति की जान बचाई थी और नेटिज़न्स की काफी प्रशंसा अर्जित की थी.


ये भी पढ़ें:


Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने


Shadi.com ने की Nagaland के मंत्री Temjen Imna की दुलहनिया ढूंढने की पेशकश, मंत्री ने दिया ये मजेदार जवाब