Uttrakhand Police Viral Video: गाड़ियां लोगों की कंफर्ट के लिए बनाई गई हैं. लेकिन आजकल काफी लोग मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल करते हैं. सड़क लोगों के चलने के लिए होती है ना कि हुड़दंगी करने के लिए. यह बात है आमतौर पर लोगों को बताई जाती हैं. और जो लोग इन बातों को नहीं समझता उनके लिए कानून बनाया गया है. अगर कोई इन कानूनों को तोड़ता है. तो फिर पुलिस कार्रवाई करती है. सोशल मीडिया पर आए दिन आपको कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं.


जहां लोग सड़कों पर हुड़दंगी करते हुए नजर आते हैं. अपनी गाड़ियों पर चढ़कर नाचते हुए नजर आते हैं. और खास तौर पर जब से सोशल मीडिया का दौर आया है. तब से तो लोगों ने हद ही पार कर दी है. हाल ही में उत्तराखंड में कुछ ऑडी कार में सेफ्टी को ताक पर रखकर रील बना रहे थे. जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान किया. और पुलिस ने इस मामले को लेकर जो बात कही है. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


'वायरल होने का शौक था, हमने पूरा कर दिया'


सोशल मीडिया पर आपने दिल्ली पुलिस की बहुत सी पोस्ट देखी होंगी. जिनमें दिल्ली पुलिस व्यंग्यात्मक तरीके से बहुत सी बातें लोगों को समझाती रहती है. इस वजह से सोशल मीडिया पर भी दिल्ली पुलिस के काफी फैन है. लेकिन अब इस कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. हाल ही में उत्तराखंड में कुछ लोग ऑडी कार की खिड़की से बाहर निकाल कर उसकी छत पर बैठकर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे.


यह भी पढ़ें: Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो 


अगर जरा भी गाड़ी इधर-उधर होती तो इन लोगों की जान पर बन आती. लेकिन इन लोगों को इस बात का कोई ध्यान नहीं था. इन्हें बस वायरल होना था. उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को पकड़ कर इनका चालान काटा और सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @uttarakhandcops से पोस्ट करते हुए लिखा 'वायरल होने का शौक था, हमने पूरा कर दिया'. सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न


लोग कर रहे हैं कमेंट


सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बीच बाजार घुमाना था माफी मांगते हुए।समाज में एक संदेश जाता .......एक्स से काम नही चलना है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'हुड़दंग के खिलाफ एक अचेत कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'अच्छा काम मित्र पुलिस.'


यह भी पढ़ें: श्री गणेशा पर महिला ने किया ऐसा डांस, आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए