उज़्बेकिस्तान पर छाया मिथुन चक्रवर्ती के गानों का जूनून, Video देखकर थिरकने लगेंगे आप
Viral Video: वायरल वीडियो में आप उज्बेकिस्तान की महिला को मिथुन चक्रवर्ती के पॉपुलर गाने जिमी और डिस्को डांसर गाता देखेंगे जो देखने में बेहद दिलचस्प है.

Trending Mithun Chakraborty Video: सोशल मीडिया के आ जाने से बॉलीवुड की फिल्मों और गानों (Bollyood Movies & Songs) का क्रेज विदेशों में कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें विदेशों में बॉलीवुड गानों पर थिरकते लोगों को देखा जा सकता है. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उज्बेकिस्तान का है जिसमें एक म्यूजिकल शो के दौरान कलाकारों को मिथुन चक्रवर्ती के गानों को गाते देखा गया है.
बॉलीवुड कलाकारों और फिल्में भारत के अलावा अन्य देशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, लंदन या दुबई की सड़कों पर लोगों को बॉलीवुड गानों का आनंद लेते देखना कॉमन बात हो सकती है, लेकिन उज्बेकिस्तान जैसे देश में बॉलीवुड के लिए दीवानगी कोई आम नहीं है. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल (Twitter Viral Video) हुआ है जिसमें एक गायक को डांस किंग कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती के गानों पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
Meanwhile In #Uzbekistan,
— Fazila Baloch🌺☀️ (@IFazilaBaloch) September 15, 2022
"Jimmy Jimmy Aja Aja" & "I'm a disco dancer"..
How can someone hate #India. pic.twitter.com/94d0UTR7MZ
बॉलीवुड गानों की मची धूम
वीडियो में काले रंग की ड्रेस पहने एक खूबसूरत महिला को डीजे और बैकग्राउंड सिंगर्स के साथ एक पार्टी में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. वीडियो में 1982 की फिल्म डिस्को डांसर के पॉपुलर गाने "जिमी जिमी आजा" की धुन बजने लगती है और परफॉर्मेंस दे रही मुख्य गायिका भारत को गीत समर्पित करती है और फिर सुपरहिट गीत को खूबसूरती से गाती वीडियो में नजर आती है. फिर वो मिथुन दा का ही एक और गाना "I am a disco dancer" गाने को गाते देखी जा सकती है. इन सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस इतनी बढ़िया और एनर्जी से भरपूर होती है कि वीडियो देखकर आपके पैर भी थिरकने लगे होंगे.
वायरल हुआ वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को 'फ़ाज़िला बलोच' यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और साथ ही एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "इस बीच उज़्बेकिस्तान में, जिमी जिमी आजा आजा और आई एम ए डिस्को डांसर. कोई भारत से नफरत कैसे कर सकता है." इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 13.4k से अधिक बार देखा जा चुका है और 590 यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखि
Viral Video: नॉर्वे डांस ग्रुप ने फिर मचाया काला चश्मा पर धमाल, लंदन की जनता भी लगी थिरकने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

