नीचे शरारा और ऊपर साड़ी के साथ झालर वाला ब्लाउज, वड़ा पाव गर्ल ने ऐसे मनाया करवा चौथ, लोग बोले- उर्फी जावेद 2.0
Viral Video: वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने भी करवा चौथ पर श्रृंगार किया और एक नए ही अवतार में वो कैमरे के सामने आईं. लेकिन उन्हें अपने लुक और ड्रेस की वजह से ट्रोल होना पड़ गया.
![नीचे शरारा और ऊपर साड़ी के साथ झालर वाला ब्लाउज, वड़ा पाव गर्ल ने ऐसे मनाया करवा चौथ, लोग बोले- उर्फी जावेद 2.0 Vada Pav Girl On the occasion of Karva Chauth Chandrika Dixit had to be trolled for her dress नीचे शरारा और ऊपर साड़ी के साथ झालर वाला ब्लाउज, वड़ा पाव गर्ल ने ऐसे मनाया करवा चौथ, लोग बोले- उर्फी जावेद 2.0](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/a89ee552a9e329cbaafc16268df8339c1729504007660855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: करवा चौथ को लेकर पूरे देश में रौनक रही तो वहीं आम लोगों से लेकर के सिलेब्रिटी तक ने अपने अपने अंदाज से करवा चौथ सेलिब्रेट किया. कई सारे फिल्मी सितारों और इंफ्लुएंसरों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जो अपने लुक को लेकर चर्चा में रहे. ऐसे में दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल कहां पीछे रहने वाली थी. वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने भी करवा चौथ पर श्रृंगार किया और एक नए ही अवतार में वो कैमरे के सामने आईं. लेकिन उन्हें अपने लुक और ड्रेस की वजह से ट्रोल होना पड़ गया.
करवा चौथ पर ट्रोल हुई वड़ा पाव गर्ल
करवा चौथ के मौके पर वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित ने सोलह श्रंगार किया और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया, लेकिन वड़ा पाव गर्ल को ये समझने में देर लगी कि ड्रेस अप करना वड़ा पाव बनाने जितना आसान नहीं है, हालांकि उनकी अपनी पसंद रही लेकिन सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है, यहां ट्रोल होने से कोई नहीं बच सकता इसलिए चंद्रिका दीक्षित भी यूजर्स के चंगुल में फंस गई और बुरी तरह से ट्रोल हो गईं. हुआ यूं कि मौका था करवा चौथ का, इस मौके पर वड़ा पाव गर्ल ने अलग ही तरह का ड्रेस कॉम्बिनेशन पहन डाला, जिसमें नीचे शरारा था तो वहीं शरारे के ऊपर साड़ी पहन चंद्रिका ने झालर वाला ब्लाउज डाल लिया था जो देखने में यूजर्स को अजीब लगा, इसके बाद यूजर्स ने उन्हें उर्फी जावेद और न जाने क्या-क्या कह डाला.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर खोज रहा था बीवी, लग गया 21 लाख रुपये का घाटा, वजह हैरान कर देगी
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वड़ा पाव गर्ल दिल्ली में वड़ा पाव का ठेला लगाकर फूड व्लॉगर्स की नजर में आई थी, जिसके बाद उनकी रेहड़ी को लेकर कई बार रोड पर तमाशे हुए, वड़ा पाव के बाद लोग उन्हें तमाशा गर्ल के नाम से जानने लगे और यही तमाशा उन्हें बिग बॉस की दहलीज पर ले गया जहां से वो एक सेलिब्रिटी बन गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी रीच और ज्यादा बढ़ी और इसका नुकसान उन्हें ट्रोल होकर चुकाना पड़ा. बस करवा चौथ के ड्रेस अप को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ वायरल वड़ा पाव गर्ल के साथ.
यह भी पढ़ें: फेक पांडा के बाद चीन ने फेक व्हेल दिखा लगाया चूना, फिर दर्शकों ने ऐसे किया हंगामा
उर्फी जावेद लग रही हो, बोले यूजर्स
वीडियो को official_vadapav_girl नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 60 हजार बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये पहना हुआ है या फिक कोई फेंक कर चला गया आप पर. एक और यूजर ने लिखा...उर्फी जावेद 2.0 लग रही हो.
यह भी पढ़ें: पहले किया मां-बाप का कत्ल, फिर लाश के साथ बिताए चार साल, बेहद खौफनाक है यह बेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)