Watch: वैलेंटाइन डे के मौके पर वायरल हुआ शादी में ऐसी हरकत करते दूल्हे का वीडियो, किसी ने कहा 'जोरू का गुलाम' तो किसी ने बताया 'ट्रेंडसेटर'
Wedding Video: दूल्हे के गले में वरमाला डालने के बाद दुल्हन अपने होने वाले पति के पैर भी छूती है. लेकिन दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया के पैर छू रहे हैं, ऐसी वीडियो वायरल हो रहा है.
Valentine's Day: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खास दिन होता है. ऐसे में हर कोई इस दिन के लिए स्पेशल प्लानिंग और तैयारियां करके रखता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा तमाम वीडियो वायरल हो जाते हैं जहां लोग अपनी शादी में पुराने ट्रेंड्स और परंपराओं से परे समानता का मैसेज देने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अब वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी के ये लव ओवरलोडेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हर कोई इस कपल की कैमिस्ट्री से इंप्रेस दिखाई दे रहा है.
अक्सर आपने देखा है कि जब भी जयमाला रस्म होती है तो दूल्हे के गले में वरमाला डालने के बाद दुल्हन अपने होने वाले पति के पैर भी छूती है. ये पैर छूने की रस्म हमेशा से ही चर्चाओं में रही है. हालांकि कई लोग इस रस्म को पसंद नहीं करते और अपनी शादी में इसे फॉलो भी नहीं करते. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो इससे जरा हटकर है. दुल्हन को पैर छूते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन ये दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया के पैर छू रहे हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने जैसे ही पैर छुआ तो दूल्हे ने पलटकर दुल्हन के पैर छू लिये. इसमें उसे कोई भी शर्म नहीं आई, बल्कि गर्व जैसा महसूस हुआ. दुल्हन के पैर छूने के लिए बाद दूल्हे ने उसे गाल पर किस कर लिया. इसके बाद दूल्हे ने अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. इसके बाद दुल्हन जब प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठी तो दूल्हा भी उसके साथ घुटने पर बैठ गया. दोनों ने रिंग एक्सचेंज की और फिर खड़े होकर एक दूसरे को गले लगा लिया.
कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस कपल की जमकर तारीफें कर रहा है. साथ ही नेटिजंस इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स पर नजर डाले तो दूल्हे राजा को इस मामले मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हे को पुरानी संस्कृति और परंपराओं से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए थे और वो इसे 'जोरू का गुलाम' बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग दूल्हे को ट्रेंडसेटर के तौर पर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी
Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन