Watch: वैलेंटाइन के मौके पर प्रेमिका को मनाता दिखा प्रेमी, गुलाब देकर ऐसे जीता लड़की का दिल
Trending Video: सोशल मीडिया पर वैलेंडाइन वीक शुरू होते ही लवर्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में अपनी प्रेमिका को मनाता प्रेमी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
![Watch: वैलेंटाइन के मौके पर प्रेमिका को मनाता दिखा प्रेमी, गुलाब देकर ऐसे जीता लड़की का दिल valentine day rose day date lovers on valentines week Girlfriend on rose day Boyfriend Watch: वैलेंटाइन के मौके पर प्रेमिका को मनाता दिखा प्रेमी, गुलाब देकर ऐसे जीता लड़की का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/356a2292ab6a8b5fac45761f030aafc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video In Hindi: साल के दूसरे महीने में आने वाला वैलेंडाइन वीक शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत के साथ ही लविंग बर्ड पर इश्क का खुमार भी चढ़ने लगा है. जहां वैलेंडाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ गुलाब का फूल देने से हुई है. वहीं कई आशिकों को अपनी गलती पर माफी मांगते भी देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर सिंगल लड़कों ने इसे लेकर मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं. वहीं कई लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
यूं तो वैलेंडाइन वीक की शुरुआत गुलाब का फूल देकर रोज डे मनाने से हो गई है. वहीं इस दौरान एक प्रेमी जोड़े का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शख्स को अपनी प्रेमिका को गुलाब देकर मनाते देखा जा रहा है. फिलहाल प्रेमिका किसी बात पर काफी नाराज दिख रही है. जो किसी कीमत पर मानने को तैयार नहीं दिख रही है.
View this post on Instagram
फिलहाल वीडियो में प्रेमी अपनी पूरी कोशिश करते हुए अपनी प्रेमिका को मना रहा है. वीडियो में प्रेमी को खुलेआम सड़क पर अपने दोनों घुटने के बल बैठे देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह लगातार अपनी प्रेमिका को मनाते दिख रहा है जो कि हर बात पर अपने प्रेमी को ब्लेम करते दिख रही है. फिलहाल यह वीडियो सभी को हैरान कर देता है.
वीडियो के अंत में देख सकते हैं कि प्रेमी अपने कान पकड़ कर अपनी प्रेमिका को सॉरी बोलता है और वह मान जाती है. जिसके बाद वह प्रेमी के हाथ से गुलाब का फूल ले लेती है. वहीं प्रेमी भी अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी प्रेमिका के कंधे पर हाथ रख कर उसे साथ लेकर चला जाता है. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक तेजी से हजारों व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)