Watch: ऐसी खूबसूरत दुल्हन नहीं देखी होगी आजतक, हर तरफ हो रहे हैं इस सलवार-सूट वाली दुल्हनिया के चर्चे
Bride Video: ये दुल्हन अपने छोटे कद के कारण और ज्यादा प्यारी दिखाई दे रही है. तैयार होने के बाद जब लड़की दुल्हन के गेटअप में बाहर आई तो लोगों के होश उड़ गए.
Small Height Bride Video: शादी में तैयार होने के लिए हर लड़की के हमेशा से कुछ सपने और कुछ अरमान होते हैं. अपने इस दिन को यादगार बनाने के लिए और सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए लड़किया एक से एक खूबसूरत जोड़ा तैयार करती है और भारी भरकम ज्वैलरी सेलेक्ट करती हैं. ऐसी ही एक बेहद खूबसूरत दुल्हन का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. यूं तो ये दुल्हन भी सभी के तरह खूबसूरत है लेकिन इसकी जरा एक ऐसी खासियत है जो इसे बाकियों से जुदा बनाती है.
लड़कियों के लंबे दिखने और परफेक्ट फीगर पाने के बेहद शौक होते हैं. अक्सर खुद को लंबा दिखाने के लिए लड़कियां हाई हील्स भी पहनती है लेकिन ये दुल्हन अपने छोटे कद के कारण और ज्यादा प्यारी दिखाई दे रही है. तैयार होने के बाद जब लड़की दुल्हन के गेटअप में बाहर आई तो लोगों के होश उड़ गए.
यहां देखिए इस दुल्हन का वीडियो:
View this post on Instagram
दुल्हन की खूबसूरती देखने लायक है. यही वजह है कि इंटरनेट पर इस खूबसूरत दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लाल रंग के जोड़े में दुल्हन ने लोगों का दिल जीत लिया. हर कोई इस दुल्हन के वीडियो बार-बार प्ले कर रहे हैं इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस वीडियो को लाइक और शेयर करने से रोक नहीं पा रहे है.
ये भी पढ़ें:
Watch: शादी में जरा सी बात पर दूल्हे के भाई से भिड़ गई दुल्हन की बहन, फिर जो हुआ खुद ही देखिए VIDEO