Valentine Week : "खिलौना जानकर तुम तो मेरा दिल तोड़ जाती हो", फिल्म 'खिलौना' का यह गाना आज उन लड़के और लड़कियों पर फिट बैठ रहा है जो अलग-अलग वजहों से सिंगल हैं और अपनी पार्टनर या अपने पार्टनर को वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे पर मिस कर रहे हैं. ये लोग अपने दुख को कम करने के लिए सोशल मीडिया पर मीम्स का सहारा ले रहे हैं. टेडी डे पर एक से एक मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मीम्स जो इंटरनेट पर आज खूब वायरल हो रहे हैं.


मीम्स की है बाढ़


सोशल मीडिया पर सुबह से ही टेडी डे पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है. लोग एक से बढ़कर एक मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. इनका हाल-ए-दिल देखने लायक है. एक यूजर ने फिल्म 'हेराफेरी 2' के एक सीन को यूज करते हुए गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच की बातचीत को जोड़ा है. यह मीम्स खूब हंसा रहा है.






एक यूजर ने तो अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई-धागा' के एक पोस्टर का यूज करते हुए उसमें टेडी डे से जुड़े कई मैसेज लिखकर मीम्स बना दिया है.






एक अन्य यूजर ने लड़की की व्यथा पर मीम्स बनाया है कि लड़के तो टेडी गिफ्ट दे देते हैं, लेकिन लड़कियां जब घर नहीं ले जा पातीं तो क्या होता है.






वहीं एक और यूजर ने भी कमाल का मीम बन्या है. उसने फिल्म 'पद्मावती' के एक सीन को टेडी डे से शानदार तरीके से जोड़ा है.






सबसे कमाल तो एक यूजर ने किया है, उसने फेमस वेब सीरीज 'मिर्जापुर-2' के एक सीन का यूज किया है, लेकिन मुन्ना भैया की जगह टेडी को दिखाकर गजब मैसेज दिया है.






एक यूजर ने शार्क टैंक इंडिया के जज का ही यूज मीम के लिए किया है.






  एक अन्य यूजर ने कुछ-कुछ होता है फिल्म से एक सीन यूज किया है, इसमें काजोल रोती हैं, इसे यूजर ने जोड़ा है कि लड़की का रिएक्शन टेडी घर न ले जाने पर.






ये भी पढ़ें


Happy Teddy Day Wishes 2022: टेडी डे के खास मौके पर प्रेमी को गिफ्ट करें क्यूट टेडी और भेजें ये प्यार भरे संदेश


Amazon Deal: Valentines’ Day पर गिफ्ट करने के लिये ये हैं टॉप 10 गैजेट्स