Trending Valentine 's Day Love Letter: प्यार मोहब्बत से जुड़ी तमाम टेक्स्ट पोस्ट, वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें कभी कोई प्रेमी अपने प्यार का इजहार करता नजर आता है तो कोई किसी को प्रपोज (Prapose Day) करता दिखाई देता है. कई बार तो लोगों के लव लेटर भी वायरल हो जाते हैं, जिनमें लिखी प्यार मोहब्बत की बातें पढ़कर, लोगों का दिन बन जाता है. कभीृ-कभी अपने लवर को मानने के लिए लिखे गए प्रेम पत्र इतने अनोखे और मजेदार होते हैं कि वो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर होने लगते हैं.
इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही फनी मगर दिल को छू लेने वाला प्रेम-पत्र (Viral Love Letter) सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जायेगी. ये लव लेटर एक प्रेमिका ने अपने रूठे प्रेमी को मनाने की लिए लिखा है. ये वायरल लव लेटर हर किसी का ध्यान सोशल मीडिया पर अपनी ओर खींच रहा है. इस प्रेम-पत्र को रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए लिखा गया है, जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी को मनाने के लिए उसको फौजी, मुन्ना, जानू, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे दिलचस्प शब्दों का इस्तेमाल करती है.
पोस्ट देखिए:
यहां पढ़िए प्रेमिका का लिखा एक एक शब्द
वायरल हो रहे इस लेटर को पढ़कर साफ पता चलता है कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से किसी बात से गुस्सा चल रहा है. इस वायरल लव लेटर में टूटी-फूटी हिंदी में प्रेमिका ने लिखा है कि, 'जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं...तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो. जानू गलत नहीं समझ रही हूं..मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू." अब बात ही बताइए कोई आपको मनाने के लिए ऐसा क्यूट लव लेटर लिखेगा तो क्या आप नाराजगी भूलकर हंसने नहीं लगेंगे.
ये भी पढ़ें:
जिम में साड़ी पहन महिला ने दिखाया कमाल का दमखम, Video देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन