On-Air Proposal:  मौसम विज्ञानी (Meteorologist) मैरी ली (Mary Lee) उस वक्त अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं जब वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन उनके ब्वॉयफ्रेंड (boyfriend) ने उन्हें सरप्राइज प्रपोजल दिया. सीबीएस सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र की मीटरोलॉजिस्ट मैरी ली जब ऑनलाइन नॉर्दर्न लाइट्स के एक सेगमेंट की जानकारी दे रही थीं तो उनके ब्वॉयफ्रेंड अजीत निनन (Ajit Ninan) ने उन्हें ऑन-कैमरा प्रपोज किया. यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


सीबीएस सैन फ्रांसिस्को के अनुसार, मैरी ली KPIX 5 स्टूडियो में मौसम की जानकारी दे रही थीं जब उनके प्रेमी की बेटियां मिरियम और मैडी गुलाब के फूल लेकर सेट पर पहुंचीं. ली को शुरू में लगा कि यह एक सरप्राइज फैमिली विजिट थी लेकिन अजीत निनन उनके सामने घुटने पर बैठ गए और उन्हें एक अंगूठी गिफ्ट दी तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं.


 






अजीत निनन ने ली से कहा, "मैरी, आप मेरी नॉर्दर्न लाइट्स हैं. आप शानदार और सुंदर हैं, लड़कियां तुम्हें प्यार करती हैं और मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जीवन का हिस्सा बनो. क्या तुम हमेशा के लिए मेरी बनोगी और क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" ली के लिए यह प्रस्ताव और भी खास था क्योंकि वह हमेशा से नॉर्दर्न लाइट्स के सामने सगाई करना चाहती थी.


इस फुटेज को ट्विटर पर हजारों बार देखा जा चुका है, जहां कई लोगों ने नव-विवाहित जोड़े को बधाई दी और तो वहीं कई लोगों ने एक शानदार प्रपोजल के लिए अजित निनन को बधाई दी.


यह भी पढ़ें: 


टेनिस स्टार Novak Djokovic के वैक्सीन न लगवाने के फैसले पर बोले Adar Poonawalla- आपका फैन हूं, मुझे उम्मीद है...


Watch: नहीं देखा होगा ऐसा खौफनाक मंजर, चंद घंटों में ही Brazil में मची तबाही