Valentine's Day Funny Video: दुनिया भर में इन दिनों वैलेंटाइन वीक की धूम है. जहां तमाम लोग अपने पार्टनर्स के साथ एक से एक रोमांटिक अंदाज में हफ्ते का हर दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं प्यार में धोखा खा चुके और ब्रेकअप का दर्द झेल रहे लोग अपनी हालत और हालात भी खुलकर बयां कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक आशिक ब्रेकअप के बाद अपना हाल सुना रहा है.


सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वैलेंटाइन डे विशेष वीडियो शूट कर रही एक महिला रिपोर्ट एक शख्स से उसके वैलेंटाइन डे प्लान के बारे में सवाल करती हैं कि वो इस बार क्या खास कर रहा है. लड़का कहता है कि वो सिंगल है. इस पर लड़की सवाल करती है कि वो सिंगल क्यों हैं? लड़का मासूमियत भरे अंदाज में बताता है कि उसका ब्रेकअप हो गया है. महिला उसे किसी को प्रपोज करना का आइडिया देती है. इस पर लड़का ने जो जवाब दिया वो जमकर वायरल हो रहा है. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






लड़का कहता है कि अब किसी को प्रपोज करने का दिल नहीं करता है क्योंकि उसका दिल एक बार टूट चुका है. इतना ही नही लड़का बेहद इमोशनल होकर कहता है कि टूटा हुआ दिल फिर कभी नहीं जुड़ता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और तमाम लोग इस आशिक के दर्द-ए-दिल पर अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं. 


ये भी पढ़े: 


Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा


Watch: जयमाला के दौरान अचानक स्टेज पर पहुंच गई साली, जीजा के साथ कि ऐसी हरकत की दुल्हन भी शरमा गई