दो डॉग की फिल्मी लव स्टोरी देख हंस पड़ेंगे आप, DDLJ के सीन से कम नहीं है ये Video
Viral Video: वायरल वीडियो में एक डॉग को एक गाड़ी के साथ-साथ चलते हुए दिखाया गया है, जबकि गाड़ी की विंडो से बाहर एक दूसरा डॉग झांक रहा होता है.
Trending Funny Video: सोशल मीडिया पर बच्चों और जानवरों के अनगिनत वीडियो मौजूद हैं, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. जानवरों में डॉग के वीडियो (Dog Video) इनकी चंचलता और क्यूटनेस को वजह से सबसे ज्यादा वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दो डॉग का सामने आया है, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जायेंगे. आपको फिल्म "दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे" का लास्ट सीन तो याद ही होगा, जिसमें ट्रेन के साथ-साथ काजोल भागती रहती हैं और शाहरुख खान ट्रेन के गेट पर लटके रहते हैं उनको होल्ड करने के लिए. कुछ-कुछ ऐसा ही सीन रीक्रिएट होते हुए आप इस वीडियो में देखेंगे, जिसमें ये दोनों डॉग मुख्य किरदार में हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में एक सुंदर पेट डॉग को कार की खिड़की से बाहर झांकते हुए देखेंगे जबकि एक दूसरा आवारा कुत्ता उसको देखने के लिए उसी कार के साथ-साथ भागता हुआ नजर आता है. जानवरों की इस लव स्टोरी को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. ये वीडियो इतना दिलचस्प और फनी है कि आप इसे बार-बार लूप में देखना पसंद करेंगे.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस मजेदार रील को baani_with_famyy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में आपने देके कि कैसे एक डॉग एक गाड़ी के साथ साथ भाग रहा है ताकि वो गाड़ी में मजूद दूसरे डॉग को देख सके. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और 216K यूजर्स लाइक्स भी कर चुके हैं. हमें यकीन हैं कि ये वीडियो आपको भी बहुत पसंद आया होगा और इसे देखकर आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई होगी.
ये भी पढ़ें: सैकड़ों मगरमच्छ के बीच स्विमिंग कर रहा है बच्चा, नहीं यकीन तो Video देख लीजिए