Trending Video In Hindi: प्यार का महीना शुरू हुए 9 दिन हो गए हैं, और वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है, रोज डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे वीक का अंत 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन होता है. इस बीच कपल्स को वैलेंटाइन डे वीक मनाने के लिए काफी कुछ करना होता है. जिसमें चॉकलेट डे काफी खास होता है.


चॉकलेट डे के दिन अमूमन प्यार करने वाला जोड़ा, अपने पार्टनर को उसकी मनपसंद चॉकलेट गिफ्ट करता है. वहीं इस बीच रियल लाइफ में भले ही कपल्स की जिंदगी इस वैलेंटाइन डे वीक में बेहद खास हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह समय सिंगल्स के लिए काफी दुख भरा होता है. वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन सिंगल्स के लिए काफी मुश्किल भरा वक्त लेकर आता है.






फिलहाल आज वैलेंटाइन डे वीक के अनुसार कपल्स बेहद ही खास अंदाज में चॉकलेट डे मना रहे हैं. वहीं सिंगल्स को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. जिसमें से कई मीम्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगल लड़के चॉकलेट डे को कैसे एंजॉय कर रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक कपल चॉकलेट डे पर क्वालिटी टाइम गुजारता दिख रहा है. वहीं एक सिंगल लड़के को खुद को ही चॉकलेट खिलाते देखा जा रहा है. जिसमें वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा है जैसे की उसकी पार्टनर उसे जबरदस्ती चॉकलेट खिला रही हो. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता?'


इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी में खाना मांगने का नायाब तरीका, सिर से नहीं उतरा Pushpa के श्रीवल्ली गाने का बुखार


 


Watch: ये क्या हुआ! आखिर झोपड़ी के नीचे ठेले पर समोसा खाने को क्यों मजबूर हुए सुपरस्टार Sonu Sood?