Vande Bharat Express Theme Based Restaurant: गुजरात के शहर सूरत में वंद भारत एक्सप्रेस थीम पर एक रेस्टोरेंट शुरू हुआ है. अपनी सुविधाओं और सेवाओं के लिए मशहूर यह ट्रेन उन लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई है, जो नियमित रूप से रेलवे से यात्रा करते हैं. इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. रेस्तरां ने खाने-पीने के शौकीनों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. भारतीय परिदृश्यों और ट्रेन-थीम वाली सजावट के साथ, इंटीरियर को खास रंगों से सजाया गया है, जो बेहद रियलिस्टिक और आकर्षक वातावरण बना रहे हैं. वीडियो के अनुसार, मेनू में दुनिया भर के अलग-अलग क्षेत्रों के विभिन्न तरह के डिशेज हैं.
इस रेस्टोरेंट का नाम ‘ला पिज्जा ट्रेनो’ है, जिसका हिंदी में मतलब ‘पिज्जा ट्रेन’ है. इसका डाइनिंग एरिया ट्रेन के कोच जैसा है, जिसके अंदर बैठकर आप खाना खा सकते हैं. ये सामान्य ट्रेन की तरह ही मूव करती है. इस रेस्टोरेंट को ट्रेन की रेप्लिका की तरह ही डिजाइन किया है. इसमें उन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो वंदे भारत ट्रेन में हैं. कोच के अंदर की सीट्स भी आपको ट्रेन की याद दिलाएंगी. वंदे भारत की तरह इसमें भी एक इंजन है. ट्रेन के अंदर आपको खाना सर्व किया जाता है.
जानें कितनी है कीमत
वीडियो के अनुसार, रेस्तरां दो तरह के सूप, सात तरह की चाट, 10 तरह के ठंडे सलाद, दो प्रकार की गार्लिक ब्रेड और तीन तरह के पिज्जा समेत ढेरों ऑप्शन्स मुहैया करवाता है. इसके अलावा, उनके पास साउथ इंडियन और पंजाबी डिशेज भी हैं. लोग कोल्ड ड्रिंक भी मांग सकते हैं और उन्हें मिठाई का विकल्प भी दिया जाता है. लंच के लिए इसकी कीमत 269 रुपये और डिनर के लिए 289 रुपये है.
ये भी पढ़ें-