वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक आया सामने, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो
वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोच का इंटीरियर दिखाया गया है और यह देखने में इतना खूबसूरत है कि आप देख कर हैरान रह जाएंगे.
Trending Video: भारतीय रेल तेजी से अपने विकास की गाथा लिख रही है, ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारतीय रेल को एक नई पहचान दी है. फिलहाल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार की ही सुविधा है और यह भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. लेकिन अब इंडियन रेलवे स्लीपर वंदे भारत को धरातल पर उतारने की योजना बना रही है और दिसंबर 2024 तक इसके पटरी पर आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोच का इंटीरियर दिखाया गया है, और यह देखने में इतना खूबसूरत है कि आपकी भी आंखें यह दृश्य देखकर चौंक जाएंगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंटीरियर देख हैरान रह जाएंगे आप
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है कोच का दरवाजा खुलने से, दरवाजा खुलने के साथ ही आप समझ जाएंगे कि यह कोई आम ट्रेन नहीं है. कोच की खूबसूरती इतनी है कि कोई भी इसमें सफर करना पसंद करेगा. वंदे भारत का स्लीपर कोच कथित तौर पर हवाई जहाज के इंटीरियर को टक्कर देता है. एक पुश बटन से डूर ऑटोमेटिकली खुल जाते हैं. स्लीपर सीट्स देखने में कापी ज्यादा आरामदायक और लुभावनी दिख रही है. इसके अलावा यह काफी ज्यादा चौड़ी भी हैं. पूरा कोच एसी है और ग्रे रंग का इंटीरियर खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
The Sleeper version of Vande Bharat train looks amazing. pic.twitter.com/vpIDgiPZ2j
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 1, 2024
चौड़ा कॉरिडोर और बड़े-बड़े वॉशरूम
वंदे भारत स्लीपर के कोच का कॉरिडोर काफी ज्यादा चौड़ा और लुभावना है. आम ट्रेनों से लंबा और खुला खुला कॉरिडोर वाकई में काफी खूबसूरत लग रहा है. इसके अलावा ट्रेन के वॉशरूम काफी ज्यादा चौड़े और बड़े हैं जिनमें वॉश बेसिन भी इंस्टॉल किए गए हैं.
यह सब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा, बोले यूजर्स
वीडियो को @IndianTechGuide नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सब ज्यादा दिन नहीं चलेगा, देश की जनता इसका भी बंटाधार कर देगी. एक और यूजर ने लिखा...जितना खूबसूरत इंटीरियर है उतना ही मोटा टिकट भी होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गुटखा खाने वालों को इस ट्रेन से बैन कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल पर खूंखार मगरमच्छ के साथ लड़कों ने की राइड, इसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा, देखें वीडियो