Vande Bharat Viral Video: भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में खूब तरक्की की है. प्लेटफॉर्म की स्थिति से लेकर रेलवे की सुविधाओं में भी बेहतरी आई है. और भारत में सुपरफास्ट ट्रेन भी बड़ी तादाद में मौजूद है. इन ट्रेनों में विदेश जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इन्हीं में एक ट्रेन है वंदे भारत जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था. इस ट्रेन में आपको सभी सुविधाएं मिल जाती हैं. वंदे भारत ट्रेन की खासियत है कि इसकी सीट है 360 डिग्री मोड में घूमती है.
और इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक होते हैं मेट्रो की तरह. हालांकि इसका सफर दूसरी ट्रेनों के मुकाबले सामान्य तौर पर थोड़ा सा महंगा होता है. इस ट्रेन में बिल्कुल भीड़ नहीं होती. यानी बाहर से कोई व्यक्ति इस ट्रेन पर हीं चढ़ सकता. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर आपके ख्याल बदल जाएंगे.
वंदे भारत ट्रेन में भीड़ ने किया हैरान
वंदे भारत ट्रेन भारत की लग्जरी ट्रेनों में शामिल होती है. इस ट्रेन जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 52 सेकंड लगते हैं. इसमें आपको खाने पीने से लेकर तमाम सुविधाएं मिलती हैं. ट्रेन के किराया बाकी ट्रेनों से ज्यादा होता है. इसलिए इसमें ज्यादातर लोग सफर नहीं कर पाते. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वंदे भारत ट्रेन के अंदर से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें ट्रेन के अंदर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. सामान्य तौर पर इस तरह की भीड़ किसी ट्रेन के जनरल डिब्बे में दिखाई देती है. भीड़ के चलते ट्रेन के अंदर बैठे यात्री काफी हैरान नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @architnagar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'देश के संसदनों पर पहला हक़ ग़रीबों का है। यह सरकार ने साबित कर दिया.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ऐसा है तो चेन खींचो ट्रेन को आगे न बढ़ने दो पहले आर.पी.एफ. को आकर मामले को सुलझाने दो.'
यह भी पढ़ें: Viral: पैरासोमनिया नाम की अजीब बीमारी से पीड़ित है महिला...नींद में करती है शॉपिंग, खर्च कर डाले तीन लाख रुपये