सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रही थी मां, CA एग्जाम पास करके आया बेटा तो बिलखकर रो पड़ी- वीडियो वायरल
Viral Video: जब बेटा अपनी सीए परीक्षा पास करने की खबर देने मां के पास गया, तो वह सड़क पर सब्जी बेच रही थीं. बेटे ने जैसे ही मां को बताया कि अब वह सीए बन गया है, मां की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे.
Trending Video: कहते हैं कि मां-बाप का सपना होता है कि एक दिन उनका बेटा या बेटी उस जगह पहुंचे, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है. खासतौर पर मेहनत करके अपना पेट पालने वाले लोग अपने बच्चों को इसीलिए पढ़ाते हैं कि वो एक दिन बड़ा आदमी बन सके. वहीं जब बेटा उनका ये सपना पूरा करता है तो एक मां के लिए ये पल दुनिया की सबसे बड़ी खुशी वाला होता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से भी सामने आया है, जब एक सब्जी बेचने वाली महिला के बेटे ने चार्टेड अकाउंटेंट यानी सीए का एग्जाम क्रैक कर लिया, इसके बाद मां की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वो बेटे को गले लगाकर रो पड़ी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो को शेयर किया है.
दरअसल, जब बेटा अपनी सीए परीक्षा पास करने की खबर देने मां के पास गया, तो वह सड़क पर सब्जी बेच रही थीं. बेटे ने जैसे ही मां को बताया कि अब वह सीए बन गया है, मां की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. मां ने डबडबाई आंखों से अपने बेटे को गले लगा लिया. सीए पास करने वाले लड़के का नाम योगेश है.
देखें वीडियो
योगेश, तुझा अभिमान आहे.
— Ravindra Chavan (@RaviDadaChavan) July 14, 2024
डोंबिवली पूर्व येथील गांधीनगर मधील गिरनार मिठाई दुकानाजवळ भाजी विकणाऱ्या ठोंबरे मावशींचा मुलगा योगेश चार्टर्ड अकाऊंटंट (C.A.) झाला.
निश्चय, मेहनत आणि परिश्रमांच्या बळावर योगेशने खडतर परिस्थितीशी तोंड देत हे दैदीप्यमान यश मिळवलं आहे. त्याच्या या… pic.twitter.com/Mf8nLV4E61
योगेश ने सीए बनने का सपना लेकर कठिन परिश्रम किया. उसने कहा, "मैं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. जब रिजल्ट आया, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं तुरंत यह खुशखबरी मां को देने गया, वह हमेशा की तरह सब्जियां बेच रही थीं. मैंने मां को गले लगाया और यह सारा पल दोस्तों ने मोबाइल में कैद कर लिया. मुझे नहीं पता था कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा."
सीएम ने भी दी बधाई
वीडियो के वायरल होने के बाद, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी योगेश को बधाई दी. जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं, वहां भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे.दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ योगेश ने अपनी मां की मेहनत को सफल बना दिया है. सीए बनने के बाद, योगेश ने अपनी मां को पहले तोहफे के रूप में एक साड़ी गिफ्ट की. यह दृश्य देखकर आसपास के नागरिकों की भी आंखें नम हो गईं.
सिर्फ 200 रुपये से शुरू हुआ सफर सीए तक पहुंचा
योगेश डोंबिवली के पास खोनी गांव में रहते हैं, और उनकी मां नीरा डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी का कारोबार चलाती हैं. वह पिछले 22 से 25 सालों से सब्जी बेच रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह व्यवसाय सिर्फ दो सौ रुपये उधार लेकर शुरू किया था.
यूजर्स ने भी दी बधाई
@RaviDadaChavan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसी मां को प्रणाम, आपको और बेटे को बधाई. एक और यूजर ने लिखा...जीवन में खूब तरक्की करो, ईमानदारी से आगे बढ़ो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेहनत हमेशा रंग लाती है, बशर्ते की नियत अच्छी हो.
यह भी पढ़ें: Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग