Humanity Viral Video: अक्सर बाजार में खरीदारी करते समय या फिर बाजार से गुजरते वक्त कभी ना कभी हम सभी ने आवारा फिरने वाले भूखे जानवरों को सब्जी के ठेले या फिर दुकानों पर रखे सामान को चोरी से उठाकर खाते देखा ही होगा. आमतौर पर हर सब्जी वाला किसी लाठी या फिर डंडे से उन जानवरों को मार कर भगा देता है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल इंसानों से भरी इस दुनिया में अब इंसानियत काफी कम देखने को मिलती है. ऐसे में इंसानियत और दया से भरे वीडियो जब भी सोशल मीडिया पर सामने आते हैं तो यूजर्स के मन को झकझोर कर रख देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स यह मान रहे हैं कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है.
सांड को खिलाई सब्जियां
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक सब्जी बेचने वाले शख्स को देखा जा रहा है, जो की अपने ठेले पर रखी सारी सब्जी एक सांड को खाने दे रहा है. वीडियो में फेरीवाला कांड को भगाने के बजाए शांती से बैठा रहता है और सांड आराम से उसकी सब्जियां खाते देखा जा रहा है. ऐसा भी नहीं है कि सब्जी वाले की सब्जियां खराब है तो वह उसे सांड को खिला रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में एक शख्स उससे सवाल कर रहा है कि सांड को क्यों खिला रहे हो. इस पर सब्जीवाले ने जवाब दिया की वह भूखा है. जिसे सुन सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल गया है. वीडियो में आगे यह भी सुना जा सकता है कि वीडियो बना रहा शख्स सब्जीवाले को उसके नुकसान की भरपाई करने का भी ऑफर देता है. जिसे वह ठुकरा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: जंगल में अचानक सामने आया विशालकाय भालू