Trending Video: ट्विटर पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Bizarre Viral Video) हो रहा है जिसमें एक ठेले लगाने वाले को हेलमेट पहने घूमते देखा गया है. सब्जीवाले को ऐसे हेलमेट पहने टहलता देख सबके मन में कुछ प्रश्न उठने लाजमी थे तो वहीं मौजूद एक पुलिसवाले ने उसे रोका और उससे हेलमेट पहनने की वजह पूछ ली.
वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहने सब्जी विक्रेता (Vegetables Vendors) को रोका और उससे सवाल किया कि वो ऐसे हेलमेट पहने क्यों घूम रहा है. भागवत प्रसाद पांडे नाम के इस पुलिसकर्मी ने सब्जी विक्रेता का वीडियो भी बनाया और उसको अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है. सवाल पूछे जाने पर हेलमेट पहना सब्जी विक्रेता बताता है कि वो जुर्माने के डर से ऐसा कर रहा है. पुलिसकर्मी ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया है.
वीडियो देखिए:
चालान से बचने के लिए पहना हेलमेट
इस क्लिप में आपने देखा कि पुलिसकर्मी और अज्ञात सब्जी विक्रेता के बीच बातचीत का लंबा दौर चलता है. जब विक्रेता से पूछा गया कि उसने हेलमेट क्यों पहना हुआ है तो उसने जवाब दिया कि पुलिस बिना हेलमेट के लोगों को रोक रही है इसीलिए मैंने भी पहन लिया ताकि कोई मुझे न रोके. इस पर पुलिसकर्मी उसको ये समझाते हुए नजर आता है कि हेलमेट टू व्हीलर वालों को पहनना जरूरी है. आप सिर्फ सड़क के किनारे सावधानी से चला करें. वहीं पुलिसकर्मी ने इस वीडियो को पोस्ट करते समय लोगों को सीख देने के लिए एक कैप्शन भी चस्पा किया है जिसमें लिखा है कि, "डर नहीं.. जागरुकता चाहिए..!"
ऑनलाइन सामने आई इस क्लिप में आपने देखा कि सब्जी की गाड़ी लगाने वाले इस शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के जुर्माने से बचने के लिए हेलमेट पहना था. यह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:
कोतवाल चोर है..! सोते हुए आदमी का मोबाइल चुराते सिपाही का Video वायरल
गगनचुंबी इमारत पर शख्स ने की कूद-फांद, किसी फिल्मी सीन की तरह है ये खतरनाक Video