Maldives Viral Video: समंदर से सटे इलाकों में हमेशा बाढ़ और खौफनाक लहरों के दंश का खतरा मंडराता रहता है. कई समंदर बहुत शांत तो कई बार इतना उग्र हो जाता है कि सीमा लांघकर सड़कों पर चल रहीं गाड़ियों और लोगों को भी नहीं बख्शता. इन दिनों समंदर से सड़क पर आती तबाही का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जाएंगे. 


दरअसल वायरल हो रहा ये वीडियो मालदीव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समंदर से सटी रोड पर बड़ी संख्या में गाड़ियां चल रही हैं. न सिर्फ कारें और बस, बल्कि कई बाइकें भी सड़क पर चल रही हैं. सड़क के किनारे समंदर है, जहां से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. जब सभी गाड़ियां अपने-अपने रास्ते जा रही थीं, तभी समंदर से 'मौत' की एक भयंकर लहर उठी. इस लहर के कारण सड़क पर चल रहे कई लोग और बाइक सवार एकाएक बहने लगे. आधे से ज्यादा लोग तो कुछ देर के लिए यह समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ हुआ क्या. 


बह गईं गाड़ियां 


वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर्फ लोग ही नहीं, उनके वाहन भी लहर के साथ बहने लगे. लहर इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. जो जहां खड़ा था, लहर वहीं से उन्हें घसीट ले गई. इस वीडियो को ट्विटर पर @Levandov_1 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने बताया कि ये सिनामाले पुल है, जो माले शहर को मालदीव के हुलहुमाले से जोड़ने का काम करता है. 



एक यूजर ने कहा कि मालदीव द्वीपों में हाई टाइड के दौरान ये बहुत कॉमन है. इसका ग्लोबल वार्मिंग से कोई लेना-देना नहीं है.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'कुछ दशकों में मालदीव समुद्र में डूब जाएगा.' 


ये भी पढ़ें: 220km की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, टोल पर हुई भयानक टक्कर, जोरदार ब्लास्ट के साथ उड़ गए परखच्चे, देखें खौफनाक Video