बागपत के चाट युद्ध की तरह संतरे को लेकर संभल में भी हो गया दंगल, कुटाई का वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तराखंड के टनकपुर में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का एक समूह कुछ फल खरीदने के लिए संभल में रुका था, तभी अचानक फलों की कीमतों को लेकर बहस बढ़ गई.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा की एक ताजा घटना सामने आई है, जहां फल विक्रेताओं ने मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह की पिटाई कर दी. फलों के दामों को लेकर दो समूहों के बीच शुरू हुई बहस जल्द ही हिंसा में तब्दील हो गई. अब घटना के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हैं. उत्तराखंड के टनकपुर में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का एक समूह कुछ फल खरीदने के लिए संभल में रुका था, तभी अचानक फलों की कीमतों को लेकर बहस बढ़ गई और श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच हिंसा हो गई.
कीमत को लेकर भिड़े फल विक्रेता और श्रद्धालु
संभल में हिंसा इस हद तक बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा लेकिन पुलिस के आने के बाद भी बदमाशी जारी रही. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. श्रद्धालु बस से उतरकर फल खरीद रहे थे, तभी उनके और फल विक्रेताओं के बीच फलों के दामों को लेकर बहस हो गई. विक्रेताओं ने श्रद्धालुओं को सड़क पर दौड़ाया और फिर लाठियों से पीटा. हिंसा के वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें फल विक्रेता श्रद्धालुओं को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सड़क पर गिरी हुई बाइकें भी साफ दिखाई पड़ रही हैं और वहां मौजूद लोग झगड़े को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Baghpat-Chaat Kinda Kalesh (Kalesh over the price of oranges in Sambhal. There was a lot of lathi-charge between the fruit sellers and the devotees. These devotees were going to visit Mata Purnagiri Devi) Sambhal
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 22, 2025
pic.twitter.com/Ds1PYURq0y
इससे पहले भी संभल काफी विवादो में रहा है
ये पहली बार नहीं है जब संभल हिंसा के लिए सुर्खियों में रहा हो. पिछले साल यूपी जिले में शाही जामा मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की थी. जिसके बाद निषेधाज्ञा जारी की गई थी, चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसे में हाल ही में होली और जुमा को लेकर भी संभल काफी ज्यादा विवादों में रहा था.
यूजर्स ने की कड़ी सजा की मांग
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...संभल की पुलिस कहां गई, नाम बड़े और दर्शन छोटे. एक और यूजर ने लिखा...इन जैसे लोगों को श्रद्धालु कहने में भी संकोच करना पड़ता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दोषियों को सख्त सजा मिले, पूरा माहौल बिगाड़ कर रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
