भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SL 3rd T20) धर्मशाला में खेला गया. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग के मामले में भी टीम इंडिया जोरदार रही. भारतीय खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के मामले में कितनी जान लगाई है, इसका अंदाजा सिर्फ एक छोटे से वीडियो से लगाया जा सकता है.


यह वीडियो टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का है. इस वीडियो में वह एक चुनौतीपूर्ण कैच पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह कैच इसलिए खास है क्योंकि वेंकटेश ने यह कैच शरीर पर तेज गेंद लगने के बाद लिया है. दरअसल, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 13वां ओवर हर्षल पटेल फेंक रहे थे. इनकी पहली ही गेंद पर लंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने ऑफ साइड पर बहुत तेज शॉट लगाया. वेंकटेश ने गेंद से बचने की बजाय उसे पकड़ने की कोशिश की. हालांकि शॉट इतना तेज था कि वह गेंद को पूरी तरह पकड़ नहीं सके और बॉल छुटकर उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. चोट लगने के बावजूद वेंकटेश ने गेंद को जमीन पर नहीं गिरने दिया और दिनेश चांदीमल को पवेलियन लौटना पड़ा.


वेंकटेश ने यह कैच तो लपक लिया लेकिन इसके बाद काफी देर तक वह दर्द से कराहते रहे. उनकी दर्दभरी हंसी के बीच बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाई.






टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता आखिरी मुकाबला
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का यह आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीता. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इसके जवाब में 4 विकेट खोकर महज 16.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के तीसरे क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मुकाबले में भी शानदार अर्धशतक लगाया. 'श्रेयस को प्लेयर ऑफ दी मैच' और 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुना गया.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022 के लिए रूस का बायकॉट जारी, पोलैंड के बाद स्वीडन ने भी प्लेऑफ मैच खेलने से किया इनकार


टेनिस कोर्ट से जंग के मैदान में एंट्री, फेडरर को हराने वाले यूक्रेन के सर्गी स्टेखोवस्की ने ज्वॉइन की मिलिट्री