Trending News In Hindi: इंसानों को चोट लगने या घायल होने पर अस्पताल जाकर इलाज कराते देखना आम बात है. वहीं अगर बेजुबान जीव किसी हादसे का शिकार हो जाए तो उनका इलाज हो पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगापुर की पशु चिकित्सक टीम को घायल पक्षी का पंख ट्रांसप्लांट करते देखा जा सकता है.


दरअसल, सिंगापुर में मंडई वन्यजीव अभ्यारण्य में एक घायल हॉक-ईगल के घायल होने के बाद उसे दोबारा उड़ने लायक बनाने के लिए उसका पंख ट्रांसप्लांट किया गया है. जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. फिलहाल बर्ड पार्क का प्रबंधन करने वाले मंडई वन्यजीव अभ्यारण्य ने जानकारी दी है कि घायल पक्षी को 8 जनवरी को जुरोंग बर्ड पार्क के एवियन अस्पताल में लाया गया था, जिसके दोनों पंख और पूंछ पर जले हुए थे, जिससे वह उड़ने में असमर्थ हो गया था.



इलाज के दौरान हॉक-ईगल को दोबारा उड़ने लायक बनाने के लिए जुरोंग बर्ड पार्क की पशु चिकित्सा टीम ने बांस की चॉपस्टिक का इस्तेमाल किया. इसके जरिए हॉक-ईगल को 50 से अधिक नए पंख लगाए गए. मंडई वन्यजीव अभ्यारण्य द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में इसे देखा भी जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है.


जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को पक्षी के क्षतिग्रस्त पंखों को "सफलतापूर्वक" बदल दिया गया था. जिसके बाद ठीक होने पर पक्षी को आजाद कर दिया गया, इस दौरान पक्षी को उड़ने के लिए अपने ट्रांसप्लांट किए गए पंखों का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. मंडई वन्यजीव अभ्यारण्य ने बताया है कि पक्षी के इलाज और उसकी उड़ान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंख को सावधानीपूर्वक मापा गया, जिसके बाद उसकी छंटनी भी की गई.


Watch: मुंबई पुलिस ने शेयर किया ऑस्ट्रेलियन ओपन का फनी वीडियो, कहा- एंटी-सोशल एलिमेंटस से बचाने के लिए हमेशा तैयार


जुरोंग बर्ड पार्क के एक पशु चिकित्सक डॉ. एलेन रसीदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हॉक-ईगल के पंख का ट्रांसप्लांट काफी मुश्किल था. उनका कहना है कि किसी भी पक्षी का एक-एक पंख अलग-अलग आकार का होता है, और उन्हें गलत कोणों में ठीक करने से पक्षी की उड़ान प्रभावित हो सकती है. उनका कहना है कि पक्षी के पंख उसे न केवल हवा में उड़ने में मदद करते हैं बल्कि उनके शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं.


Watch: डिलीवरी करने के लिए ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने घर तक पहुंचाया ऑर्डर