Trending News: हम सभी अपने आस-पड़ोस में कई तरह के पेड़ देखते ही रहते हैं. जिसके पत्तियां हमें ऑक्सीजन देती हैं. पत्तियां हरे रंग की होती है. फिलहाल हम सभी यह जानते हैं कि हर पेड़ की तरह ही उसकी पत्तियां भी खास होती हैं. जो की साइज और आकार में एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं. वहीं कुछ पत्तियां अपने स्वाद के कारण भी अलग होती हैं.
हाल ही में एक ऐसी पत्ती की तस्वीर सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रही है. जिसे दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी पत्ती होने का दर्ज मिल गया है. फिलहाल इसी के साथ ही इस पत्ती को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी जगह मिल गई है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वायरल हो रही तस्वीर में तकरीबन 7 लोगों को इस पत्ती को उठाए देखा जा रहा है.
11 फीट चौड़ी पत्ती
फिलहाल इस तस्वीर को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे शेयर कर जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह पत्ती हाल ही में पहचानी गई विक्टोरिया बोलिवियाना वाटरलिली प्रजाति से संबंधित है. जिसकी पत्ती का साइज सबसे बड़ा होता है. जो आमतौर पर व्यास में 2.8 मीटर (9 फीट 2 इंच) से अधिक बढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार इस पत्ती का व्यास 3.2 मीटर (10 फीट 6 इंच) का था, जो बढ़कर 3.37 मीटर (11 फीट) हो गया.
किंग साइज बेड से बड़ी पत्ती
इसके अलावा इसके अनुमानित सतह का क्षेत्रफल 7.55 मी2 (81.3 वर्ग फीट) था, जो लगभग दो किंग साइज बेड के बिस्तरों के समान था. जानकारी के अनुसार यह जलीय पौधा उत्तर-पूर्व बोलीविया में एल बेनी के लल्लनोस डी मोक्सोस सवाना में पाया जाता है. फिलहाल इसकी तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर इसे अब तक की सबसे बड़ी पत्ती बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: मार्केट में वायरल हुआ 'बेशरम रंग' का रैप वर्जन,