Video: दुकान लूटने के लिए बुर्क़ा पहनकर घुसी महिला, शख्स ने बिगाड़ दिया पूरा 'खेल', CCTV वीडियो वायरल
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बुर्क़ा पहने महिला दुकान के अंदर जाती है. इसके बाद वह दुकानदार को चकमा देने की कोशिश करती है.
![Video: दुकान लूटने के लिए बुर्क़ा पहनकर घुसी महिला, शख्स ने बिगाड़ दिया पूरा 'खेल', CCTV वीडियो वायरल Video A woman entered wearing a burqa to rob a shop man spoiled CCTV video goes viral Video: दुकान लूटने के लिए बुर्क़ा पहनकर घुसी महिला, शख्स ने बिगाड़ दिया पूरा 'खेल', CCTV वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/9774e06cf79fba7dd584124b8e54fcad1701431901267208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Robbery CCTV Viral Video: चोरी करने के लिए चोर अलग अलग तरीके अपनाते हैं. चोर दुकानदारों को चकमा देकर लाखों करोड़ों का सामान पार कर देते हैं. लेकिन कई बार उनकी ये तरकीब काम नहीं आती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बुर्क़ा पहनकर चोरी करने दुकान में पहुंच जाती है. लेकिन दुकानदार इसका मकसद कामयाब नहीं होने देता. दुकानदार चलाकी से महिला पर कई बार वार करता है और उसे काबू में कर लेता है. सोशल मीडिया पर ये खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बुर्क़ा पहने महिला दुकान के अंदर जाती है. इसके बाद वह दुकानदार को चकमा देने की कोशिश करती है. लेकिन महिला इसमें कामयाब नहीं हो पाती है. इसके बाद दुकानदार पर कई बार वार करता है और महिला को काबू में कर लेता है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @lncmpltemission नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Bro acted like,,this is his daily routine 💀 pic.twitter.com/xhfpzK8F2j
— thieves getting fucked (@lncmpltemission) December 1, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद डरावना वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता ऐसा भी कुछ हो सकता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'जितनी बार देखूं उतनी बार डर लग रहा है.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)