Video: वीरान शहर में 7 दिन बिताकर लौटा शख्स, अब तक का सबसे मुश्किल भरा चैलेंज ऐसे किया पूरा
Deserted City: इस शहर में जर्जर हालत में मौजूद सात होटल है. इसमें सबसे पुराना होटल साल 1920 में बना था. साल 1991 में हुए क्रोएशियाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद से ये पूरा शहर वीरान पड़ा हुआ है.
![Video: वीरान शहर में 7 दिन बिताकर लौटा शख्स, अब तक का सबसे मुश्किल भरा चैलेंज ऐसे किया पूरा Video Famous Youtuber Spend 7 day in Deserted City video goes viral on social media Mr Beast Video: वीरान शहर में 7 दिन बिताकर लौटा शख्स, अब तक का सबसे मुश्किल भरा चैलेंज ऐसे किया पूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/a2533f2bb3ac494008dbd23f04517a191709889603930941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mr. Beast Video: आपने आज से पहले किसी शहर के बारे में सुना है जो पूरी तरह वीरान हो. ऐसा शहर जहां कोई भी न रहता हो. ऐसे जगह पर ये शख्स 7 दिन गुजार कर आया है. ये शख्स कोई और नहीं जाने-माने यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट हैं. उनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है. मिस्टर बीस्ट ने इसे एक चैलेंज के तौर पर पूरा किया है. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए सबसे मुश्किल भरे टास्क में से एक रहा है. इसकी शूटिंग डबरोवनिक के पास स्थित एक क्रोएशियाई तटीय शहर कुपारी में की गई है. जो सालों से वीरान पड़ा है.
कब से वीरान पड़ा है ये शहर
इस शहर में जर्जर हालत में मौजूद सात होटल है. इसमें सबसे पुराना होटल साल 1920 में बना था. साल 1991 में हुए क्रोएशियाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद से ये पूरा शहर वीरान पड़ा हुआ है. पहले दिन मिस्टर बीस्ट और उनके दोस्तों ने खुली इमारत पर अपना कैंप लगाया था. इन सभी के लिए यहां पर खाने, पीने और स्लीपिंग बैग की व्यवस्था थी. पहले दिन इन्होंने अपना बेस सेटअप किया और रात में इन्हें काफी ठंड का सामना करना पड़ा. हालांकि सोते समय टीम के दो सदस्य कांच टूटने जैसी आवाज सुनकर जाग गए. बढ़ती चुनौतियों को देख टीम के दो सदस्य शहर छोड़कर चले गए. जिसके बाद मिस्टर बीस्ट और मार्क रोबर्ट को कैमरा टीम के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर ये चैलेंज पूरा करना पड़ा.
View this post on Instagram
लौटने के बाद यूट्यूबर ने बताया
मिस्टर बीस्ट ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी अकेलेपन के वजह से हुई. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था, जब मिस्टर बीस्ट ने ऐसा कोई चैलेंज पूरा किया हो. बल्कि इससे पहले भी वो नवंबर महीने में 7 दिन तक कब्र में रहे थे. जमीन के नीचे वो इस हैरान करने वाली स्टंट को पूरा करने गए थे. इस प्रकार के वो पहले से ही कई चैलेंज करते हुए आ रहे हैं. साथ ही वो अपने फैंस को अपने चैलेंज के दौरान सलाह देते रहते हैं कि ऐसे चैलेंज को आप अपने घर पर न करें.
ये भी पढ़ें- Video: 'मंत्रों का मजाक है...', पंडित जी के शादी कराने का तरीके देख भड़के इंटरनेट यूजर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)