Video: Ferrari के मालिक को पुलिस वालों ने सड़क पर लिटाकर पीटा, देखें खौफनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक पुलिस वाला ट्रैफिक में खड़ा हुआ कुछ कागजी कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है. इतने में ही एक शख्स आता है और लाल रंग की फरारी में बैठ जाता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन काफी मनोरंजक वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ आपको हंसते हैं कुछ आपको भावुक कर देते हैं. तो कुछ आपको सीख देते हैं. आज के दौर में जहां सोशल मीडिया इतना सक्रिय हो चुका है. कोई भी घटना हो तुरंत कोई ना कोई उसे फोन में कैद करके सोशल मीडिया पर डाल ही देता है. ऐसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दो पुलिस वाले मिलकर फेरारी कर के मालिक को जमकर कूट रहे हैं. लोग इस वीडियो को देख कर खूब मजे ले रहे हैं.
फरारी वाले को पुलिस ने जमकर की धुनाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक पुलिस वाला ट्रैफिक में खड़ा हुआ कुछ कागजी कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है. इतने में ही एक शख्स आता है और लाल रंग की फरारी में बैठ जाता है. फरारी के आगे के टायर के करीब पुलिस वाला खड़ा हुआ होता है. ऐसे में शख्स जैसे ही फरारी चालू करके आगे बढ़ाने की कोशिश करता है. गाड़ी का टायर पुलिस वाले को टच हो जाता है. इतने में पुलिस वाले का पारा चढ़ जाता है.
पहले वह गाड़ी के शीशे पर मुक्का मारता है. इसके बाद गाड़ी में बैठे हुए शख्स को बाहर निकालता है. और उसे मारने लगता है. कितने में ही एक दूसरा पुलिस वाला भी आ जाता है. दोनों शख्स को सड़क पर लिटा देते हैं और मारने लगते हैं. वहां मौजूद लोग इस वाक्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @crazyclipsonly नामक अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ के करीब बार देखा जा चुका है.
Ferrari owner drives over police officer’s foot then gets pulled out of his car and arrested pic.twitter.com/Qzm3iDswvr
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 9, 2024
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. कमेंट करते हुए लिखा,' चालान करवा लेता वह इससे सस्ता पड़ता.' तो वही एक यूजर ने पुलिस वाले पर ही इल्जाम लगा दिया उन्होंने लिखा .'पुलिस वाले ने जानबूझकर गाड़ी के टायर के सामने अपना पर रखा था.' एक और व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा .'मुझे अमेरिका के न्याय की यही बात पसंद है चाहे आप गरीब हो चाहे आप अमीर हो फर्क नहीं किया जाता.'
यह भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस में फ्रंट सीट के लिए चुकाने होंगे 2000 रुपये, लोग बोले- 'वाशरूम के लिए भी लगेंगे क्या?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

