Horse Robot Viral Video: मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी तेजी से विकास कर रही है. आए दिन हमें कई तरह के नए उपकरण बाजार में आते दिखाई दे रहे हैं. जो पहले से ज्यादा एडवांस होने के साथ ही कई पुरानी चीजों को बाजार से गायब करते नजर आ रहे हैं. आज के समय में टेक्नोलॉजी के विकास का सबसे सटीक उदाहरण मोबाइल है, जिसमें मिलने वाले कई उपकरणों के कारण आज कई चीजें लोगों के लिए बीचे जमाने की चीज हो गई है.
हाल ही में एक ऐसा ही इनोवेशन देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेक्नोलॉजी में हो रहे तेजी से विकास के कारण अब ऐसे रोबोट बनाए जा रहे हैं जो अब बग्गी से घोड़ों को दूर करते देखा जा रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अपने घर के बाहर खड़ी एक बग्गी पर बैठते दिख रहा है. जिस दौरान उस पर किसी घोड़े को नहीं बल्कि एक रोबोट को बंधे देखा जा रहा है.
घोड़े का काम कर रहा रोबोट
हैरान करने वाली बात यह है कि उस बग्गी से बंधा हुआ रोबोट देखने में किसी जानवर की तरह नजर आ रहा है. जिसके जानवरों की ही तरह चार पैर हैं. फिलहाल उसका सिर नजर नहीं आ रहा है. जिसका काम रोबोट के शरीर पर लगे कैमरे कर रहे हैं. फिलहाल वीडियो में रोबोट को किसी घोड़े की ही तरह बग्गी को खींचते देखा जा सकता है. जैसे ही शख्स बग्गी पर बैठकर रोबोट को कमांड देता है, तो वह रोबोट आगे की ओर चलते हुए बग्गी को खींचने लगता है.
वीडियो देख यूजर्स हुए दंग
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को ट्विटर पर @OnlyBangersEth नाम के प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि आने वाले समय में मशीनें ही हर काम को करने में सक्षम होंगी. वहीं वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने ऐसे रोबोट को रखने की डिमांड की है.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग