Video: फिशिंग के दौरान गुस्सैल मगरमच्छ से हुआ सामना, शख्स ने भागकर बचाई जान
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, इसमें एक शख्स का फिशिंग के दौरान विशालकाय मगरमच्छ से सामना होते देखा जा रहा है. वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
![Video: फिशिंग के दौरान गुस्सैल मगरमच्छ से हुआ सामना, शख्स ने भागकर बचाई जान video gone viral on social media shows an angry alligator chasing a man in Florida, Video: फिशिंग के दौरान गुस्सैल मगरमच्छ से हुआ सामना, शख्स ने भागकर बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/6308cee6d0bd00de8b2b7cf6b6fad2051663132503882212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alligator Viral Video: हमारे देश में जहां भागदौड़ भरी लाइफ से फुर्सत मिलने पर जहां लोग अपना विकेंड (Weekend) घर पर सोकर और कुछ घूमने में बिताते हैं. वहीं विदेशों में कई लोग अपने शौक (Hobby) पूरे करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को अपना विकेंड एंजॉय करने के दौरान मौत से सामना होते देखा गया.
दरअसल फ्लोरिडा में एक शख्स का विकेंड पर मछली पकड़े के दौरान एक गुस्सैल मगरमच्छ से सामना हो गया. इस दौरान उस शख्स को अपनी जान बचा कर भागते देखा गया. वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद हर कोई सतर्क हो गया है. फिलहाल यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है.
This man narrowly escaped an encounter with an alligator in Florida 🐊 pic.twitter.com/uWtk5auaWO
— NowThis (@nowthisnews) September 13, 2022
बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में मगरमच्छ और विशालकाय अजगरों के लिए काफी अनुकुल वातावरण होता है. इसके कारण वह वहां पर काफी तेजी से फलते-फूलते हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को Now This News ने ट्विटर पर शेयर किया है.
फिशिंग के दौरान हुआ मगरमच्छ से सामना
वीडियो में देखा जा रहा है कि टॉमी ली नाम का एक शख्स नदी किनारे मछली पकड़ने गया हुआ था. इसी दौरान मछली पकड़ने वाले काटे को देख नदी के अंदर से मगरमच्छ निकल कर शख्स के सामने आ जाता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
गुस्सैल मगरमच्छ से बची जान
फिलहाल इस दौरान टॉमी ली काफी शांत रहता है और मगरमच्छ (Alligator) को डराने की कोशिश करता है. इसके बाद मगरमच्छ गुस्से में आकर उसकी ओर बढ़ जाता है. जिसे अपने ओर आता देख टॉमी ली वहां से तेजी से भागकर अपनी जान बचाता है. फिलहाल वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो में गुस्सैल मगरमच्छ के साथ हुई मुठभेड़ में शख्स अपनी जान बचा लेता है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: छोटी बच्ची ने मां के लिए बनाई चॉकलेट चाय, क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल
बिल्ली का खाना हथियाने के लिए कौवों ने भिड़ाई गजब की तरकीब, Video देखकर हंस पड़ोगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)