Viral Dadi Dance Video: इंटरनेट पर हर रोज अलग-अलग तरह चीजें वायरल होती रहती हैं. कई बार ऐसी चीजें वायरल हो रही होती हैं जिन्हें देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाता है और कई बार उन वीडियो से कुछ सीखने को भी मिलता है. इस समय ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दादी बॉलीवुड गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रहीं हैं. दादी का ये डांस देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे 'ऐज इस जस्ट अ नंबर' और सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती, आप किसी भी उम्र में कुछ भी सिख सकते हैं. दादी का ये ये डांस देख बड़े-बड़ों की बोलती बंद हो गई.


'गुप चुप गुप चुप' गाने पर दादी ने किया डांस


आप सभी ने 90 के दशक बनी फिल्म करन-अर्जुन तो देखी होगी. इस फिल्म का एक मशहूर गाना है जिस पर लोग आज भी डांस करते हैं. जिसका नाम 'मुझको राना जी माफ करना' है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी दादी जी इसी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहीं हैं. दादी जी की उम्र अधिक होने के कारण वो जवान लोगों की तरह नहीं नाच पा रहीं हैं. लेकिन उन्होंने जैसा भी डांस किया लोगों को काफी पसंद आ रहा है.


 






लोगों ने किया मजेदार कमेंट 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @shivaniprajapati9749 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-'दादी सा'. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-दादी रॉकिंग फैमिली शॉकिंग. एक यूजर ने लिखा-दादी के पास हममें से कई लोगों की तुलना में बहुत बढ़िया नृत्य कौशल है. एक ने लिखा-भजन कीर्तन की उम्र में गुपचुप गुपचुप वाह दादी वाह. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें- 'हर किसी के लिए जिंदगी एक जैसा नहीं होती...', चावल में पानी मिलाकर खाता दिखा छात्र, Video Viral