Watch Bravery: कुत्ते को डूबता देख बच्चे ने भी लगाई छलांग, आगे जो हुआ देखकर आपके होश उड़ जायेंगे
Facebook पर वायरल वीडियो में एक कुत्ते को स्विमिंग पूल में डूबता दिखाया जाता है, उसको डूबता देख एक बच्चा वहां आता है, और कुत्ते को बचा लेता है.
Trending: सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो मौजूद हैं जो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें विभिन्न प्रकार के कंटेंट (cintent) होते हैं. कुछ कंटेंट ऐसे भी होते हैं जो प्यार और बहादुरी की मिसाल कायम करते हैं.
फेसबुक पर शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो हुआ, वजह है एक बहुत छोटे बच्चे की बहादुरी. जी हां वीडियो को देखकर आप हैरान रह जायेंगे. वीडियो में एक कुत्ते को स्विमिंग के पास खड़ा दिखाया गया है. ये कुत्ता स्विमिंग पूल में गिर जाता है और तैरना न आने की वजह से लगता है. बहुत कोशिश के बावजूद कुता स्विमिंग पूल से खुद को नहीं निकाल पाता है. तभी वहां एक छोटा बच्चा आता दिखाई देता है. बच्चा जैसे ही कुत्ते को डूबते हुए देखता है, स्वमिंग पूल में छलांग मार देता है. और कुत्ते को किनारे ले आता है.
वीडियो देखें:
देखा आपने कितनी समझदारी और बहादुरी दिखाई इस छोटे बच्चे ने. बच्चा जब कुत्ते को किनारे लेकर आ जाता है तभी वहां एक महिला आ जाती है जो दोनों को स्विमिंग पूल से निकाल लेती है और दोनों बच जाते हैं.
लाखों लोगों ने किया वीडियो पसंद
फेसबुक पर शेयर करते ही वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को लाखों लोग देख (million views) चुके हैं.
ये भी पढ़े:
Watch: 103 साल की महिला ने पैराशूट जंप करके तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, वायरल हुआ वीडियो
Watch Animal Encounters: इंसानों पर हमला करते जानवरों का वीडियो देखा ? खौफनाक है ये वायरल वीडियो