मेट्रो में 'आज की रात' पर जमकर झूमी लड़की, यूजर्स बोले- पब्लिक डिमांड या...
Viral Video: हाल ही में कई लोगों के अजीब और विचित्र डांस सामने आए हैं जिनमें से एक लड़की, जो स्त्री-2 के गाने आज की रात पर डांस कर रही है उसने सभी को हैरान कर दिया है.
Trending Video: मेट्रो ट्रेन को सफर करने के लिए सबसे सेफ और अच्छा साधन माना जाता है, हालांकि इन दिनों मेट्रो दूसरे कारणों को लेकर भी चर्चा में है जो कि काफी ज्यादा अजीब है. मेट्रो में आए दिन रील बनाने वाले और छपरी अपने अजीब रवैये से लोगों को परेशान करते रहते हैं, हालांकि यह परेशानी मानसिक होती है और लोगों को इससे निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
डांस, रील बनाने वाले लोग कर रहे होते हैं और शर्म यात्रियों का आ रही होती है. हाल ही में कई लोगों के अजीब और विचित्र डांस सामने आए हैं जिनमें से एक लड़की जो स्त्री-2 के गाने आज की रात पर डांस कर रही है उसने सभी को हैरान कर दिया है. यह डांस भी मेट्रो में यात्रियों के बीच किया जा रहा है.
मेट्रो में लड़की ने फॉलो किए तमन्ना के स्टेप्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की स्त्री-2 के गाने आज की रात पर तमन्ना भाटिया के स्टेप्स करती दिखाई दे रही है. लड़की के इस डांस ने यात्रियों और यूजर्स में नाराजगी पैदा कर दी है. इंस्टाग्राम पर सहेली रुद्र नाम की यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड के गाने की धुन पर मेट्रो में कमर मटकाती और थिरकती दिखाई दे रही है. इस डांस पर यात्रियों के रिएक्शन भी दिखाए गए हैं, जिनमें से कुछ परेशान हैं और कुछ डांस को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि यह डांस पब्लिक डिमांड पर किया गया है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
मेट्रो में रील बनाने पर मिलती है सजा
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं जो कि मेट्रो में डांस करने का लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. अश्लील डांस से लेकर उछल कूद तक सभी गतिविधियां मेट्रो में ही होती है. प्रशासन की और से जारी नियम को ताक पर रखकर रील बनाने वाले लोग मेट्रो में शूट करने से बाज नहीं आते. दिल्ली मेट्रो में तो रील बनाने पर जुर्माने तक का प्रावधान है, लेकिन रील बनाने का भूत इन लोगों को किसी से डरने ही नहीं देता.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
यह सार्वजनिक उपद्रव है
वीडियो को Saheli Rudra नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह एंटरटेनमेंट नहीं सार्वजनिक उपद्रव है. एक और यूजर ने लिखा...यह पब्लिक डिमांड नहीं पब्लिक हैरेसमेंट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों के लिए प्रशासन को अच्छी सी दवा का इंतजाम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ