Watch: घायल बंदर इलाज कराने खुद पहुंचा क्लीनिक, वीडियो देखकर हो जायेंगे हैरान
Bihar की एक क्लिनिक में एक बंदर अपने बच्चे के साथ अपने जख्मों का इलाज करवाने पहुंचता है. डॉक्टर दोनों को टिटनेस की सुई लगाकर मरहम पट्टी कर देता है. ये वीडियो देखकर लोग (users) तंग रह गए.
![Watch: घायल बंदर इलाज कराने खुद पहुंचा क्लीनिक, वीडियो देखकर हो जायेंगे हैरान video of a monkey in Bihar visited to clinic for treatment goas viral Watch: घायल बंदर इलाज कराने खुद पहुंचा क्लीनिक, वीडियो देखकर हो जायेंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/52e3e9e60c24ed1d9573b92dd738b421_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: अक्सर चोट लगने पर हम पहले घरेलू उपचार करते हैं और चोट ज्यादा हो तो डॉक्टर के पास जाते हैं. ऐसे ही हमारे पालतू जानवर को कुछ होता है तो जानवरों के अस्पताल जाकर उनका इलाज कराते हैं. लेकिन क्या कोई जानवर अपना इलाज करवाने खुद से अस्पताल पहुंच सकता है. सोशल मीडिया पर आपने अनेक प्रकार के कंटेंट (content) देखे होंगे लेकिन ऐसा जोरदार वीडियो अभी तक नहीं होगा. घायल बंदर अपने घावों का इलाज कराने खुद बिहार में एक क्लिनिक पहुंच जाता है. वायरल क्लिप देखकर नेटिज़न्स को विश्वास ही नहीं हुआ. बिहार के सासाराम के एक निजी क्लिनिक में इस हफ्ते दो अप्रत्याशित मरीज आए- एक घायल बंदर और उसका बच्चा.
इस क्लिप में दिखाया गया है कि एक मादा बंदर अपने बच्चे को अपनी छाती से पकड़े हुए है, जिसका इलाज डॉ. एस.एम. के क्लिनिक में किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'सासाराम में जब एक बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज़ करवाने पहुंचा निजी अस्पताल। इलाज़ करने वाले डॉक्टर एस एम अहमद खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे है की हनुमान जी खुद चलकर इनके पास पहुंचे'.
वीडियो देखें:
सासाराम में जब एक बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज़ करवाने पहुंचा निजी अस्पताल। इलाज़ करने वाले डॉक्टर एस एम अहमद खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे है की हनुमान जी खुद चलकर इनके पास पहुंचे pic.twitter.com/0NPrAtV6NU
— rajeshkumarojha (@rajeshrepoter) June 8, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे क्लीनिक में एक बंदर अपने बच्चे के साथ आता है. बंदर डॉक्टर को दिखाने के लिए बेंच पर चढ़ जाता है. उसके सिर पर चोट के निशान थे जबकि बच्चे के पैर में चोट आई थी.
डॉक्टर ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और दोनों बंदरों के जख्मों पर मरहम लगाकर उनका अच्छे से इलाज किया. बंदर को क्लिनिक में इलाज कराने की खबर जैसे ही फैली, क्लीनिक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उपचार के बाद, डॉक्टर ने दर्शकों को दूर जाने के लिए कहा ताकि दोनों बिना रुके निकल सकें.
ये भी पढ़े
Watch: आदमी की टी-शर्ट खींचते बड़े वानर का वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा
Watch: शरारती हाथी चोरी से पीने लगा बोतल से दूध, देखिए ये अनोखा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)