Trending: कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला सबसे बड़ा होता है. आजकल के ज़माने में कोई किसी की मदद के लिए आगे नहीं आना चाहता है. इसी में ये वीडियो (Video) एक उदाहरण है खुद की सोच को बदलने के लिए.
वीडियो में एक जंगली भालू (bear) को अपने बच्चों के साथ रिहायशी इलाके में बने एक घर में घुसते देखा जा सकता है. ये भालू घर के पीछे बनी छत (backyard) पर चढ़ आता है. तभी उस घर के तीन चार कुत्ते वहां पहुंच जाते हैं और उस भालू को भागने के लिए दौड़ते हैं. लेकिन भालू उन पर हमला करने लगता है. कुत्ते फिर भी बार बार आगे जाकर उसको भगाने का प्रयास करते हैं. तब वहां उन कुत्तों की मालकिन पहुंच जाती है. जब वो देखती है कि वो भालू उसके पालतू कूत्तों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है तो उससे रहा नहीं जाता और वो भालू के नज़दीक जाकर उसको वहां से ढकेल कर गिरा देती है और अपने पालतू को वहां से लेकर भाग जाती है.
वीडियो देखें:
लोगों ने की महिला की तारीफ
फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोग इस महिला की बहादुरी के कशीदे पढ़ने लगे. कई लोगों ने लिखा ये महिला कुत्तों से बहुत प्यार करती है. किसी ने लिखा कुत्ते बहुत लकी हैं. तो किसी ने ये भी लिखा मैं इस महिला की जगह होता तो ऐसा ही करता.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस वीडियो को लगभग लाखों (9.9 million) लोग देख चुके हैं और लाखों ने इस वीडियो को पसंद (like) भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: शरारती हाथी चोरी से पीने लगा बोतल से दूध, देखिए ये अनोखा वीडियो
Watch: आदमी की टी-शर्ट खींचते बड़े वानर का वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा