Abhinav Arora Viral Video: सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अभिनव अरोड़ा हनुमान बनकर नाचते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा का हनुमान अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स अभिनव अरोड़ा के हनुमान अवतार पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि अभिनव अरोड़ा महज बजरंगबली की वजह से चुप हैं. इस तरह के कई मजेदार कमेंट्स वायरल हो रहे हैं.


'वह तो मूर्ख है...'


पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा और संत रामभद्राचार्य का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में संत रामभद्राचार्य कीर्तन कर रहे और भगवान का जयकारा लगा रहे अभिनव अरोड़ा को नीचे उतार देते हैं. साथ ही संत रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को 'मूर्ख बच्चा' बताया था.






ये भी पढ़ें-


इस देश में हैं इंद्रधनुष की तरह रंग बिरंगे पहाड़, वीडियो देख नहीं आएगा आंखों पर यकीन, यहां देखें


इसके अलावा संत रामभद्राचार्य ने बच्चों द्वारा प्रवचन देने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने अभिनव अरोड़ा के सवाल पर कहा कि उन्होंने अभिनव अरोड़ा को लेकर कहा कि वह तो मूर्ख है. वो कहता है कि कृष्ण उसके साथ पढ़ते थे. क्या भगवान उसके साथ पढ़ेंगे? मैंने तो वृंदावन में भी उसे बहुत डांटा था.


ये भी पढ़ें-


यूट्यूब वीडियो बना रहा था लड़का, पीछे से मां ने लगा दी जोरदार चमाट, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी


अभिनव अरोड़ा कौन हैं?


बताते चलें कि अभिनव अरोड़ा की छवि एक बाल संत की है. वह अक्सर भगवान के प्रति अपनी भक्ति के वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. उनकी पहचान यूट्यूबर, इंफ्यूलेंसर और भक्त की है. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं. अभिनव अरोड़ा तमाम आध्यात्मिक यात्राएं करते हैं और भक्ति में मगन होकर डांस करते हुए भी नजर आते हैं. वह भगवान कृष्ण और राधा के अनन्य भक्त होने का दावा करते हैं. बहरहाल अब सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा का बाल रुप सुर्खियां बटोर रहा है.


ये भी पढ़ें-


फरीदाबाद की इन 12 लड़कियों ने खाई कभी शादी न करने की कसम, वजह आपके होश उड़ा देगी