Trending: सोशल मीडिया पर तमाम जानवरों के तरह तरह के वीडियो (video) रोज साझा किए जाते हैं. हाथियों और उनकी प्यारी हरकतों के वीडियो लोगों को स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. चाहे हाथी पानी में खेल रहे हों या मिट्टी में खेलने में व्यस्त हों, अक्सर ये वीडियो दुनिया भर में नेटिज़न्स (Netizens) का मनोरंजन करते हैं.


हाल ही में, एक ट्विटर उपयोगकर्ता (Twitter user) मोरिसा (@MorissaSchwartz) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक हाथी को सिर के बल खड़े होने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. हाथी अपने पिछले पैरों को हवा में खींचता है और अपने विशाल शरीर को अपने सामने के पैरों और सिर पर टिका देता है. जैसे ही हाथी ये हरकत करता है, एक आदमी उसके खुले पेट पर पानी छिड़कता है. विडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे  कि हाथी ने ऐसा पोज इसीलिए दिया ताकि उसके पूरे शरीर में पानी आ जाए और वो पूरी तरह नहाकर साफ हो जाए.
आप भी देखिए:






 


यूजर्स ने किया वीडियो का विरोध
कुछ यूजर्स वीडियो देखकर हाथी की हरकत पर वाह वाह कर रहे हैं. हालांकि, सभी वीडियो लोगों को प्रभावित नहीं करते हैं. कुछ वीडियो पर यूजर्स की बिलकुल अलग टिप्पणी भी देखने को मिलती हैं. कई बार वीडियो में दिखाए जा रहे जानवरों के प्रति उनके मालिक का व्यवहार लोगों को पसंद नही आता है. इस वीडियो के साथ भी ऐसा ही हुआ. कई नेटिज़न्स ने वीडियो पर टिप्पणी (comment) किया है कि "हेडस्टैंड" (Handstand) करना स्वाभाविक नहीं लगता है और संभावना है कि इस हाथी को भीड़ का मनोरंजन करने के लिए अनैतिक रूप से प्रशिक्षित किया गया हो.


ये भी पढ़ें:


Watch Humanity: मानवता की जीती जागती मिसाल है ये वीडियो, आप देखेंगे तो हो जाएंगे कायल


Watch: अपने कुत्ते को बचाने के लिए आग में कूदा जांबाज, देखिए आगे क्या हुआ