Trending: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो कसांग कुलिम (Kasang Kulim Zoo) चिड़ियाघर में लिया गया है. इस चिड़ियाघर में  घूमने आए आदमी को तब झटका लग गया जब उसके कपड़े को वहां पिंजड़े में मौजूद ऑरंगुटान (बड़े वानर) ने तेज़ी से पकड़ लिया और उसको छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था.


वायरल वीडियो में एक आदमी को एक संतरे के बाड़े के पास जाते देखा जा सकता है. वहां मौजूद वानर वहां घूमने आए लोगों से चिढ़ा-चिढ़ा सा लगता है, वो घूमने आए इस आदमी की टीशर्ट पकड़ ली और पूरी ताकत के साथ खींचने लगता है. यह ट्रेंडिंग वीडियो दर्शाता है कि कैसे पिंजरे में बंद जानवरों के बहुत करीब जाना खतरनाक हो सकता है.


आप भी देखिए ये वीडियो:






चिड़ियाघर ने मांगी माफी
वीडियो कसांग कुलिम चिड़ियाघर में लिया गया था और इसने चिड़ियाघर के जानवरों की देखभाल के बारे में सोशल मीडिया पर एक गर्म बहस छेड़ दिया है. चिड़ियाघर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक स्पष्टीकरण भी पोस्ट किया है और  माफी वीडियो जारी करते हुए वादा किया है कि यह फिर से नहीं होगा.


फोटो लेने के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल उस आदमी ने कथित तौर पर ऑरंगुटान की करीब से फोटो लेने के चक्कर में पर्यटकों को बाड़े से बाहर रखने के लिए बनाई गई एक बाधा को तोड़ दिया था.


वीडियो में मिले 17 लाख व्यूज


घटना के वायरल हुए वीडियो को अब तक 17 लाख (17.3 million views) लोग देख चुके हैं. और सब इस घटना से सबक भी ले रहे हैं कि जानवरों के बहुत जाना खतरे से खाली नहीं होता है.


कौन हैं ये वानर
ओरंगुटान (Orangutan) एक बहुत बड़े और लाल रंग के वानर होते हैं. इस विशाल वानरों का एकमात्र समूह हैं जो अफ्रीका के बाहर रहते हैं. इंडोनेशिया के द्वीपों के नाम पर दो प्रकार के संतरे हैं, जिनमें ये ओरंगुटान निवास करते हैं जिनके नाम हैं सुमात्रा और बोरियन ऑरंगुटान. ये वानर सुमात्रा और बोर्नियो के वर्षावनों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें


Watch: भालू एक घोड़े 6, फिर भी दुम उठाकर भागे घोड़े, देखिए ये वायरल वीडियो


Watch: अपने कुत्ते को बचाने के लिए आग में कूदा जांबाज, देखिए आगे क्या हुआ