नोट नहीं जले, आम आदमी की न्याय से उम्मीदें जल गई! जस्टिस वर्मा से बरामद नोटों पर यूजर्स ने यूं जताया विरोध
Delhi High Court Judge Viral Video: मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां दिल्ली हाईकोर्ट के जज साहब के घर से जले हुए नोटों के बंडल मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

Delhi High Court Judge: आपने अक्सर लोगों को तकलीफ के बाद अपने मुखालिफ खड़े शख्स से कहते देखा होगा.." Will See You in Court" ये जुमला किसी आम आदमी के लिए केवल जुमला नहीं बल्कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा दिखाता है कि उसे भारत की न्याय व्यवस्था पर कितना भरोसा है. हालांकि ईंट का जवाब तुरंत पत्थर फेंक कर भी दिया जा सकता है, लेकिन कानून को हाथ में लेने से पहले आम जनता तो कई बार सोचती है. लेकिन क्या हो कि कोई न्यायाधीश ही करोड़ों का गबन करके कानून की धज्जियां उड़ा दे. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां दिल्ली हाईकोर्ट के जज साहब के घर से जले हुए नोटों के बंडल मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. अब यूजर्स का गुस्सा खुलकर जज साहब पर निकला है जो कि इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक किया वीडियो
न्याय का मंदिर कहे जाने वाले न्यायालय का दरवाजा हर कोई केवल इसलिए खटखटाता है क्योंकि उसे ये भरोसा होता है कि देश में कहीं भी भ्रष्टाचार हो रहा हो, लेकिन यहां कम से कम पारदर्शिता से न्याय दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों की इस उम्मीद को भी तोड़ दिया है. जहां दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से नोटों का अंबार निकला है. गौरतलब है कि यशवंत वर्मा के घर बीते 14 मार्च को आग लग गई थी, जिसके बाद आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को जस्टिस वर्मा के घर से जले हुए नोटों के बंडल बरामद हुए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटों के इस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं और यूजर्स का गुस्सा देखते ही बन रहा है.
नाम : जस्टिस यशवंत वर्मा
— Mukesh Mathur (@mkmathur) March 23, 2025
पद : जस्टिस
योग्यता : एक्सेप्शनल
काम : गांधीछाप कैश मैं ले कर प्रताड़ित गरीब, दबे कुचलो को न्याय दिलाना
जस्टिस वर्मा के घर भारतीय करेंसी के साथ-साथ न्याय व्यवस्था ने भी दम तोड़ दिया… जाते-जाते बोली, "न इंसाफ़ मिला, न इज़्ज़त… #JusticeGoneCasual pic.twitter.com/rDSEhnZGTz
जले हुए नोटों का अंबार देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नोटों के बंडल को आग लग चुकी है और उनमें कई सारे अधजले नोट शामिल हैं. रात का वक्त है और टीम नोटों की आग बुझाते हुए वीडियो निकाल रही है. वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर और पूरे देश में मानों हंगामा मचा हुआ है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यूजर्स ने जताई निराशा
एक यूजर ने लिखा...ये नोट नहीं जले हैं जज साहब, आम आदमी की न्याय के प्रति उम्मीदें जल गई हैं. एक और यूजर ने लिखा...जब न्याय देने वाले ही बिक जाएं तो फिर लोकतंत्र की मौत पक्की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस वीडियो ने आज करोड़ों लोगों को तोड़कर और उनकी उम्मीदों पर पानी फेरकर रख दिया.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

