Viral Video: बच्चे ने बाल कटवाते हुए काटा खूब बवाल, बोला- 'मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है'
बाल कटिंग कराने के दौरान ये बच्चा धमकियां देता भी नज़र आता है इस वीडियो को अबतक 9 हज़ार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं.
![Viral Video: बच्चे ने बाल कटवाते हुए काटा खूब बवाल, बोला- 'मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है' Video of child cutting of child went viral on social media, users gave such response Viral Video: बच्चे ने बाल कटवाते हुए काटा खूब बवाल, बोला- 'मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24181732/BeFunky-collage-23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक बच्चे का है जो अपने बाल कटवा रहा है. इस वीडियो में बच्चा कुर्सी पर बैठा नज़र आ रहा है. बाल कटिंग कराने के दौरान ये बच्चा धमकियां देता भी नज़र आता है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में एक बच्चे को बाल कटवा दिखाया जा रहा है. वहीं, बाल काटने वाला व्यक्ति उससे कुछ सवाल पूछता हुआ सुनाई दे रहा है. बच्चा उस व्यक्ति के सवालों का जवाब देते-देते गुस्सा करने लगता है. व्यक्ति जब उससे उसके पेरेंट्स के बारे में पूछता है तो वो ठीक-ठीक जवाब देता है. इसके बाद कहता है,"अरे यार! बाल मत काटो, मैं बाल नहीं काटने दूंगा," वहीं, बाल काटने वाला व्यक्ति उसे बार-बार मना रहा है.
बच्चे के पिता अनूप ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि सोमवार को ट्विटर पर बच्चे के पिता अनूप ने ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,"मेरा बेटा अनुश्रुत. ये माँ-बाप के लिए संघर्ष का काम." बाल काटने के दौरान बच्चा काफी गुस्से में दिखता है. वो कहता है,"अरे! ज्यादा क्यों कर रहे हो, मत करो! अरे यार रुक जाओ." वहीं इसके बाद गुस्से में कहता है,"मैं कटिंग नहीं करने दूंगा. प्लीज रुक जाओ!"
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि इस वीडियो को अबतक 9 हज़ार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. इस वीडियो को 50 हज़ार से अधिक लोगों ने पसंद भी किया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा,"नटकट बच्चा है लेकिन बहुत प्यारा है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा,"जब मैं बच्चा था तो इसी तरह नखरे करता था. मज़ा आ गया!"
ये भी पढ़ें :-
WhatsApp के जरिए ऐसे करें पेमेंट
कोरोना पर पीएम मोदी की मुंख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लॉकडाउन वैक्सीन पर हो सकता है फैसला! l ABP Uncut
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)