बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो
Video: इस कांड के बाद सोशल मीडिया रोती बिलखती मांओं का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. देखिए कैसे अस्पताल की लापरवाही ने इन मांओं की गोद उजाड़ दी.
Trending Video: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एनआईसीयू वार्ड में लगी आग ने 10 नवजातों की जान ले ली. 15 नवंबर की रात नवजात गहन चिकित्सा इकाई में आग लग गई. अग्निकांड में दस बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर से घायल हो गए. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आ रही है. अब इस कांड के बाद सोशल मीडिया रोती बिलखती मांओं का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. देखिए कैसे अस्पताल की लापरवाही ने इन मांओं की गोद उजाड़ दी.
बच्चों के लिए रोती बिलखती छाती पीटती रही मां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल के बाहर नवजतों की मौत के बाद उनकी मांएं रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं. जिन मांओं के आंचल किलकारी से गुलजार होने थे वो अब अस्पताल की लापरवाही से मातम की भेंट चढ़ गए हैं. बचाव टीम ने वॉर्ड की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल होकर बच्चों को बाहर निकाला. 37 बच्चों की सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. अस्पताल में कुल 54 बच्चें एडमिट थे. लेकिन दुर्भाग्यवश 10 बच्चों की इनमें मौत हो गई. इस दर्द को बयान करते हुए एक मां कैमरे के सामने बुरी तरह से बिलख पड़ी.
झाँसी मेडिकल कॉलेज में दस नवजात बच्चे ज़िंदा जल गये.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 16, 2024
क्या लिखूँ इस पर..! भक्क! 😭
गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूँ कि स्वास्थ्य-सेवाएँ सुधारों…और बदले में गालियाँ दी जाती हैं.
हिंदू बचाने आये हैं ये! नीच कहीं के!#jhansimedicalcollege pic.twitter.com/ayZKU0vGjP
बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाता रहा पिता
रोती बिलखती मां अपने बच्चे को देखने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि कोई मुझे मेरा बच्चा लाकर दे दो. मां के साथ साथ पिता की भी चीखें आपको सुनाई देंगी जो प्रशासन से अपने बच्चे को वापस लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अब किसी के हाथ में कुछ नहीं बचा है. बिलखती मांओं को उन 10 बच्चों में से कोई भी वापस नहीं मिल सकता ऐसा वहां के लोग उन्हें समझा रहे हैं. वीडियो में एक मां जोर जोर से चीखते हुए कह रही है कि मेरा बच्चा बाहर ला दो तो वहीं पिता की भी आंखें रो रोकर लाल हो गई है और गला सूख गया है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @nehafolksinger नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी सहानुभुति दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेहद दुखद घटना, इस पर राजनीति न हो. एक और यूजर ने लिखा...बच्चों के जाने का दुख सिर्फ एक मां समझ सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..नेताओं से ज्यादा दोषी जनता है.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी