पेड़ों की दो कतारों के बीच कोसों दूर से शख्स ने पहली बार में दागा गोल, 'डिस्क गोल्फ' का ऐसा वीडियो हैरान कर देगा
पेड़ों की दो कतारों के बीच कोसों दूर से जिस तरह से इस शख्स ने पहली बार में डिस्क को गोल किया यह वाकई हैरान कर देने वाला है.
सोशल मीडिया पर आए दिन ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. आज हम आपको 'डिस्क गोल्फ' का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यही नहीं आप इस वीडियो को बार-बार रिवाइंड कर देखने पर मजबूर हो जाओगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या होता है 'डिस्क गोल्फ'
वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ बताने से पहले आपको बताते हैं 'डिस्क गोल्फ' खेल के बारे में. दरअसल इस खेल में एक डिस्क को एक गोल में दागना होता है. जो खिलाड़ी कम अवसर में सबसे ज्यादा बार डिस्क को गोल करता है वही विजेता होता है. यह खेल बिल्कुल बास्केट बॉल के खेल की तरह है. फर्क बस इतना है कि इसमें बॉल को गोल के पास जाकर गोल करते हैं जबकि इस खेल में डिस्क को एक निश्चित दूरी से गोल करना होता है.
कोसों दूर से शख्स ने डिस्क को किया गोल
अब बात करते है इस वीडियो की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स ने जिस खास अंदाज से डिस्क को गोल किया वह हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स गोल से बहुत ज्यादा दूरी पर खड़ा है. यह शख्स डिस्क को उठाता है और वहीं से दो पेड़ों की कतारों के बीच स्थित गोल में उस डिस्क को डाल देता है. हैरानी की बात ये है कि वह पहली ही बार में डिस्क को गोल करने में कामयाब हो जाता है.
उस व्यक्ति से गोल की दूरी देखने पर आप यह कह ही नहीं सकते कि यह शख्स डिस्क को गोल करने में कामयाब हो पाएगा, लेकिन वह पहली ही बार में डिस्क को गोल कर देता है. जब उस शख्स ने उस डिस्क को फेंका होगा तो उसे खुद भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि वह उसे गोल भी कर पाएगा. गोल होने के बाद वह शख्स हैरानी से चिल्ला उठता है- 'ओह मॉय गॉड.'
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
तूफान के बीच हवाई जहाज ने की सुरक्षित लैंडिंग, पायलट ने शेयर किया दिल दहला देने वाला नजारा
गूगल मैप के जरिए शख्स ने खोज निकाला खोया हुआ बच्चा, पार्क के कुड़ेदान में फंसा दिखाई दिया