Watch: कूल स्टाइल में दिखा डॉगी, शान से लेटकर टीवी देखते हुए ऐसे ले रहा था चिप्स खाने का आनंद
Viral Video: सोशल मीडिया पर डॉगी का एक कूल वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता बड़े आराम से सोफे पर लेटकर चिप्स का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है.
![Watch: कूल स्टाइल में दिखा डॉगी, शान से लेटकर टीवी देखते हुए ऐसे ले रहा था चिप्स खाने का आनंद Video of Doggy lying down and enjoying chips went viral, see Doggy's cool style Watch: कूल स्टाइल में दिखा डॉगी, शान से लेटकर टीवी देखते हुए ऐसे ले रहा था चिप्स खाने का आनंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/5a78473ad5e5f0d70a7a087c6f2a93bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Video: सोशल मीडिया पर जानवरों को सबसे अधिक प्यार मिलता है. लोगों को इनके वीडियो खूब पसंद आते हैं. खासकर कुत्तों की क्यूट वीडियो का तो अलग ही क्रेज है. कुत्तों की क्यूटनेस के ज्यादा सोशल मीडियो यूजर्स दीवाने हैं. कुछ दिनों से ऐसे ही एक क्यूट वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा हैं. वीडियो में एक कुत्ता आराम से अपने चिप्स खाता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर नेटिजन्स मजेदार कमेंट लिख रहे हैं. लोगों को कुत्ता का स्वैग बहूत पसंद आ रहा है.
चेयर पर बैठक आराम से खाए चिप्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं. साथ ही कुत्ते का अंदाज देखकर उनकी हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सोफे पर बैठा है. वहीं एक कुत्ता जमीन पर आराम फरमा रहा है. सोफे पर आराम से लेटे कुत्ते ने चिप्स का पैकेट खोल रखा है. वो आराम से टीवी देख रहा है फिर चिप्स का एक टुकड़ा निकालकर खा रहा है. वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. साथ ही लोग कुत्ते के इस स्वैग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए कुत्ते का ये स्वैग.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
लोग लिख रहे मजेदार कमेंट्स
डॉगी के स्वैग के इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों को कुत्ते का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं कमेंट की बात करें तो लोग मजेदार कमेंट लिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: टॉयलेट सीट के अंदर से निकला मॉनिटर लिजर्ड, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)